भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में लो स्पीड माध्यम से चलाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च हुआ है। Techo Electra Neo ये स्कूटी सबसे सस्ती और बढ़ीया परफॉर्मेंस देने वाली है।
इस से लायसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती। घर के बच्चे और बुढे भी चला सकते हैं। इसके धांसू फीचर्स और कीमत की जानकारी लेंगे तो आपके होश उड़ सकती है।
Techo Electra Neo की जान लेते है चार्जिंग पावर
इलेक्ट्रिक स्कूटी में 250 वॅट की पावरफुल BLDC हाफ मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 12 वोल्ट के लीड एसिड बैटरी के साथ आती है यह दोनों अपने कांबिनेशन से 25 किलोमीटर का स्पीड कवर कर लेती है।
एक बार बॅटरी फुल चार्ज किया तो 65 से 70 किलोमीटर तक तक आराम से जा सकती हैं। इसके बेहतरीन मायलेज से निओ भारत में 1 नंबर पर है।
Techo Electra Neo परफॉर्मेंस से सबसे तेज
Techo Electra Neo यह इलेक्ट्रिक स्कूटी बढ़िया परफॉर्मेंस और अच्छे फीचर्स को साथ लॉन्च हो गई। सभी नोटिफिकेशन देखने के लिए डिजीटल स्कीन मिलता है। LED लाइटिंग, USB और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलती है।
किसी भी समस्या का सामना करने में ट्युबलेस टायर हेल्प कर सकता है। इसका लुक काफी शानदार और स्पोर्टी है जिसमें क्षरेड ब्लैक व्हाइट और फ्लोरोसेंट ग्रीन जैसे अट्रैक्टिव कलर में लॉन्च हुईं हैं।
Techo Electra Neo प्राइज
Techo Electra Neo इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की एक्स शोरूम प्राइज 41,000 रुपये है। अगर आप को ये एक ही टाइम में अफोर्डेबल नहीं है,तो आप 10,000 रुपये में इसको घर ले जा सकते हैं।
48 महिने तक 918 रुपये किस्त कि तौर पर जमा पड़ेगा। 48 महिने किस्त भरने के बाद निओ स्कूटी सदैव आपकी सवारी हो जायेंगी।