भारतीय लोगों की लाइफ स्टाइल दिन ब दिन बदलती जा रही है। व्हेकल के बिना कौनसा भी काम करना मुश्किल होता है। ऐसे में जो गाड़ी खरीदते हैं तब आधुनिक टेक्नोलॉजी,कम्फर्ट और सेफ्टी देखना जरूरी हो गया है।
इसमें (ADAS) जैसें आधुनिक सेफ्टी फीचर्स और ड्राइवर सहायता प्रणाली से जाना जाता है। इसमें सेफ्टी सूट ॲडाप्टीव्ह क्रूझ कंट्रोल,लेने डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमर्जन्सी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।ये सुविधा भारत में 5 ऐसी कारों में मिलती है जो 20 लाख रुपये के अंदर है। आईए जानते हैं कौन सी कारें हैं जिसमें (ADAS) एडवांस्ड ड्रायविंग असिस्टेंट सिस्टम मिलता है।
Honda City
होंडा सिटी मार्च 2023 में ADAS दिया गया था। पहिले ADAS में हायब्रिड वर्जन मिलता था। अब होंडा सिटी के सेकंड बेस V वेरिएंट से ही मिलने लगा है। होंडा सिटी कि कीमत की बात करे तो इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 11.71 लाख रुपये से शुरू होकर 16.19 तक जा सकती है।
Hyundai Verna Facelift
हुंडई वरना न्यू जेनरेशन 2023 में ADAS दिया गया है। SX (0) CVT और SX (0) टर्बो ये दो वेंरीयट में ADAS जैसे सुविधा उपलब्ध होगी। हुंडई वरना कि (एक्स शोरूम)कीमत 10.96 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये तक पेश की है।
Honda Elevate
Honda Elevate एक कॉम्पैक्ट SUV में भी ADAS दिया गया है। Honda City के बाद Elevate ये दुसरी कार है जिसमें ADAS दिया गया है। होंडा की टॉप – स्पेक ZX ट्रीम में ही ADAS मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये तक पेश किया गया है।
Kia Seltos Facelift
किया सेनॉल्ट के फेसलिफ्ट में ADAS के 17 अच्छे और टॉप फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप -स्पेक GTX + और X लाईन वेरिएंट में ADAS मिलता है। किया सेल्टोस की एक्स शोरुम कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये तक है।
Hyundai Creta Facelift
हुंडई क्रेटा हाल ही में जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ है। इसके टॉप दो ट्रीम में ADAS ऑफर किया गया है। इसकी डिलीवरी शुरू हुई है। नई क्रेटा की कीमत 10,99,990 लाख रुपये से शुरू होती है और 20,14,900 लाख रुपये इतनी तक पेश किया गया है।