आजकल लोग कार और बाइक में कम रुचि रख रहे हैं और महंगाई के चलते इलेक्ट्रिक वाहन लोगों की पहली पसंद बन गए हैं| अब मोटोकॉर्प कंपनी बजाज ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Vector Electric Scooter को लांच किया है| यह स्कूटर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा और दिखने में बेहद आकर्षक और कूल लगेगा आईए इसके बारे में जानते हैं
दमदार होगी बैटरी और मोटर
Vector electric स्कूटर में पावरफुल BLDC मोटर का प्रयोग किया गया है| Bajaj Vector में पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जाएगा जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी चलने में मदद करेगा|
Bajaj Vector के लाजवाब फीचर्स
Bajaj vector को कई लाजवाब फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया गया है | इनमें एक डिजिटल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस स्टार्ट, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जर और एलइडी लाइट्स के साथ एक एंटी थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है|
लुक और डिजाइन हैं बेहद आकर्षक- बजाज वेक्टर इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी आकर्षक और लुभावना है| डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन स्पोर्टी और दमदार है स्कूटर में फ्रंट में LED हेडलाइट, LED DRLऔर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं| वही साइड में एक LED टेल लाइट दी गई है|
Bajaj vector Electric का price
इसकी शुरुआती कीमत 1,15,000 रू बताई जा रही है| रिपोर्ट्स की माने तो अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में इसकी कीमत काफी कम रखी गई है जिससे यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है|