Car break fail: यदि कार के अचानक ब्रेक फेल हो जाएं तो आपको सोच समझकर धैर्य से काम लेना चाहिए यदि आप हड़बड़ी में कोई गलत स्टेप्स ले लेते हैं तो आपकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाएगा जिससे आपकी जान भी जा सकती है।
ब्रेक फेल होने की स्थिति कौन से कदम से बचना चाहिए?
चलती कार को लो गियर में जल्दी से नही बदलना चाहिए क्योंकि कार फिसल सकती है जिसे फिर नियंत्रित करना और भी मुश्किल हो जायेगा।
चलती गाड़ी के ब्रेक न लगें तो क्या करें?
चलती गाड़ी के ब्रेक फेल होने की स्थिति में सबसे पहले आपको स्पीड पेडल से पैर हटाकर ब्रेक पेडल को दबाएं, कार को दूसरे गियर में सिफ्ट करें और अचानक क्लिच को छोड़े जिससे झटके से स्पीड कम हो जायेगी और हॉर्न बजाकर गाड़ी को किनारे होकर चलाएं जिससे लोगों को पता चल सके कि गाड़ी में कोई दिक्कत है।
हैंड ब्रेक का कब करना चाहिए उपयोग?
बतादें की ये ब्रेक गाड़ी को आगे-पीछे लुढ़कने से रोकता है।सुरक्षा के लिए आप अपने पहले गैर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और जब आप गाड़ी को पार्क में लगाते है तो उस समय आप हैंडब्रेक का उपयोग कर सकते हैं।