भारत में अब EVs का डिमांड बढ़ने लगा है। ऑटोमोबाइल मार्केट Hero कंपनी बाइक बनाने में सबसे टॉप पर है। ग्राहकों का डिमांड देख कर हिरो कंपनी ने Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में लॉन्च की है।
देश में गरीबों को भी अपना गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर ने का मौका हिरो जैसी बड़ी कंपनी दे रही है। 210 रूपये में पुरे महीने तक चल सकती है।
Hero कंपनी ने पुरे ताकद के साथ ये इव्ही बनाई, जिसे आम आदमी कोई परेशानी ना हो।2024 नये साल ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकती है। रेंज,फीचर्स,मायलेज,कीमत में कैसी हैं सबसे आगे देखते है।
Hero Optima HX Electric Scooter बेहतरीन मायलेज
Hero Optima HX Electric Scooter में एक आरामदायक सीट है जिसमें आप लंबी सवारी कर सकते हैं। एक सिंगल चार्ज में यह ईव्ही 122 किलोमीटर का शानदार मायलेज देती हैं।नये साल 2024 में इसकी डिमांड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
Hero Optima HX Electric Scooter का मोटर और बॅटरी परफॉर्मन्स
Hero Optima HX Electric Scooter की मोटर के बारे में बात करे तो यह एक बढ़िया क्वालिटी की मोटर और टॉप स्पीड पेश किया गया है। 250 वॅट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती हैं, जो BLDC हाफ मोटर होता है।
इस वेतन क्वालिटी की स्कूटी मे लिथियम एंड बैट्री का उपयोग किया जाता है जो 4 घंटे में बढ़िया रेंज देने में फुल चार्ज हो जाती है।
Hero Optima HX Electric Scooter कीमत में भी आगे
Hero Optima HX Electric Scooter की एक्स शोरूम कीमत 65,000 पेश किया गया है।आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर फायनान्स की ऑप्शन में 2200 से 2300 रुपये हर महिने जमा करके भी ले सकते हैं। 210 रुपये चार्जिंग के खर्च से पुरे महिने भर चला सकते हैं।