भारत में बजेट कार की ज्यादा चलती है। गाड़ी खरीदने से पहिले गाड़ी के फीचर्स सेफ्टी और हाल ही में रेटिंग भी देखने लगे हैं।
अगर आपका 7 से 10 लाख तक का बजेट हो तो यकीनन Tata की Altroz और Maruti की Baleno इस दोनों में से एक को घर ले जा सकते हैं।
Altroz और Baleno में आपको कंन्फ्युजन है तो हम आपको ये आर्टिकल के माध्यम से क्या है इनकी कीमत, फीचर्स, मायलेज, पावर, सेफ्टी बताते हैं।
कीमत और ट्रीम
Maruti Baleno कार की कीमत की बात करे तो इसका एक्स शोरूम प्राइज 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये तक है। इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ये चार ट्रीम उपलब्ध है।
Tata Altroz कार की कीमत की बात करे तो इसका एक्स शोरूम 6.60लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये तक है। इसमें भी XE, XE+, XM प्लस, XT XZ (O), और XZ+ ट्रीम में आती है।
दोनों गाड़ीयों में दमदार इंजन
मारूति बलेनो में 1.2 लीटर ड्युलजेट पेट्रोल इंजन दिया है। पेट्रोल पर 90 Ps और 113Nm जनरेट करता है, जबकि CNG पर 77.49 Ps और 98.5 Nm मिलता है।
बलेनो में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है और CNG वेरिएंट में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।बलेनो में आइडल स्टार्ट और स्टॉप टेक्नोलॉजी दिया गया है।
Tata Altroz में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड (88Ps 115 Nm), 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (110 Ps 140 Nm), और 1.5 लीटर डीजल (90Ps 200 Nm) इंजन का ऑप्शन मिलता है। बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल का और CNG किट भी दिया गया है, जिससे (73.5Ps 103 Nm) जनरेट करता है।
फीचर्स भी दोनों के बेहतरीन
बलेनो में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट), हेडअप डिस्प्ले, रियर AC वेंटस।
रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट( रेगुलर और टाइप सी) और एलइडी फोग लैप्स, इसके अलावा बेलनों में सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा, LED प्रोजेक्टर हेडलाइ्टस, आर्कमी ट्यूड साउंड सिस्टम,रियर व्यू कैमरा,क्रुज कंट्रोल और वायरलेस चार्जर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Altroz में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,फॉग लाइट्स,रियर डिफॉगर, पावर विंडो और लेन सेंसिंग वाइपर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, जैसे और भी फीचर्स मिलते हैं।
इसमें मेंटल फिनिश डोर हैंडल,LED हेडलैंप, LED DRL और टेललाइट, मूड लाइटिंग, कस्टमाइजेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट और फोल्डेबल ORVM, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, एंटी ग्लेयर IRVM,और क्रुज कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
कंन्फ्युजन का दी एंड
इस आर्टिकल पढ़के आपका कंन्फ्युजन जरूर दूर हुआ होगा तो चलो अपनी मन पसन्द Baleno या Altroz कार खरीद लो धन्यवाद।