इन दिनों टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर अपने डैशिंग लुक के साथ Maruti की नई WagonR छाई हुई है। आज वैगनआर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंदीदा कारों में से एक बन गई है।
वैगनआर की खासियत है कि किफायती कीमत पर बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देती है। इसलिए लोग इसे काफी पसंद करते हैं । तो चलिए आपको इसकी खूबियों से अवगत कराते हैं।
Maruti Wagon R New Safety Featutes
वैगन आर में कुछ खास फीचर्स शामिल किए गए हैं। कार को अब 4 स्पीकर के साथ स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 17.78 cm स्मार्ट प्ले स्टूडियो भी मिलता है।
इसके अलावा इसमें हिल हॉल्ड असिस्ट ,ड्यूल एयरबैग ,रियर पार्किंग सेंसर ,स्पीड अलर्ट सिस्टम ,फ्रंट फाग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, ABS के साथ EBD सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और चाइल्ड प्रूफ रियल डोर लॉक सहित 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होंगे।
Maruti Wagon R कलर ऑप्शन
मारुति ने नई वैगन आर के साथ दो नए डुएल टोन कलर ऑप्शन दिए हैं। इसमें ब्लैक रूप के साथ गैलेंट रेड और ब्लैक रूफ के साथ मैग्मा ग्रे कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
Maruti Wagon R Price & Mileage
वैगन आर की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 7.43 लाख रुपए तक जाती है। माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल CNG वर्जन में 34.05 km/kg माइलेज की दावा करती है|
क्या है Wagon R का EMI प्लान
अगर आप Wagon R एक लाख रुपए डाउन पेमेंट कर फाइनेंस कराते हैं, तो 9% ब्याज दर से आपको 6,20,166 रुपए कार लोन मिलेगा। यानी 5 साल तक आपको हर महीने 12,874 रुपए EMI यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे।