लगभग 50 साल पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अल्बर्ट सारंगथेम नाम के लड़के ने ई-स्कूटर में तब्दील किया है। जो मणिपुर की राजधानी इंफाल का इंजीनियर छात्र है।अल्बर्ट ने बताया है कि यह स्कूटर हमारे दादा जी का 50 साल पुराना स्कूटर है,जो रिश्तेदार के यहां डला था।
अल्बर्ट ने 50 साल पुराने स्कूटर को कैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदला?
अल्बर्ट ने बताया है कि यह स्कूटर हमारे दादा जी का 50 साल पुरानी बजाज 150cc है जो रिश्तेदार के यहां जंग लगा पड़ा हुआ था।
इस स्कूटर को रिनोवेट करने का आइडिया आया, इसके खराब इंजन को हटाकर इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैटरी का इस्तमाल किया गया। जो अब 2:30 घंटे में फुल चार्ज करने के बाद 50km तक की रेंज दे सकता है।
कंपोनेंट्स में बदलाव
इस स्कूटर में कुल बदलाव किए गए है और उनकी जगह दूसरे उपकरण लगाए गए हैं।इस स्कूटर को बदलने के लिए अल्बर्ट ने इंजन, कार्बोरेटर और अन्य कंपोनेंट्स को हटा दिया है उनकी जगह मोटर, स्पीड कंट्रोलर, बैटरी और अन्य आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं।
अल्बर्ट ने इंटरनेट की मदद से बनाया इलेक्ट्रिक स्कूटर
अल्बर्ट ने पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए उसने इंटरनेट की मदद ली और रिपेयरिंग शॉप पे जाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का काम सीखा अल्बर्ट को मणिपुर के ट्रांसपोर्ट मंत्री खाशिम वशुम ने सम्मानित किया और इंजीनियर होने का प्रमाण पत्र दिया।