भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग लगातार बढ़ रही है| इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां भी भारतीय बाजार में अपने नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल उतार रहे हैं| पर कीमत ज्यादा होने के कारण इनको खरीदना आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है|
आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए हीरो कंपनी द्वारा कम बजट में लंबी दूरी का सफर तय करने वाला बेहतरीन Hero Electric Duet E Scooter भारत में लॉन्च किया है| आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको हीरो कंपनी के Hero Electric Duet E स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे|
जबरदस्त बैटरी और टॉप स्पीड रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में 3KWH क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक हमें देखने को मिलती है| यह बैटरी तीन से चार घंटे में फुल चार्ज होती है और 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है|
मिलेगी 1500 वाट की मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की गई है जो बेहतर टार्क देती है और स्कूटर को 65 kmphकी टॉप स्पीड पर ले जाती है|
मिलेगी भरपूर सुविधाएँ
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर सुविधाओं से भरपूर है इसमें एक ऑडोमीटर ,स्पीडोमीटर, डिजिटल मीटर, ट्रिप मीटर, एलइडी हैडलाइट, एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमेटिक सेल्फ स्टार्ट जैसी कई शानदार सुविधाएं उपलब्ध है|
Hero Electric Duet E का price
250km की जबरदस्त रेंज देने वाला यह भारत का पहला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका मूल्य केवल 52,000 रू रखा गया है|