Urban E Bike एक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे मोटा वर्ल्ड कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबल स्तर पर काफी अच्छी डिमांड के साथ मार्केट में पसंद किया जा रहा है।इसके डिजाइनिंग और फीचर्स को देखकर हर कोई इसकी तरफ आकर्षित हो रहा है और इसे चलाने में कोई लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
अर्बन ई-बाइक में क्या स्पेसिफ्केशन है?
मोटोवॉल्ट अर्बन ई-बाइक BLDC मोटर द्वारा संचालित है अर्बन ई-बाइक अपनी 0.72kwh बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगता है यह दो वेरिएंट एसटीडी और स्मार्ट प्लस में उपलब्ध है इसका वजन करीब 40kg है इसकी गति 25km/hr है।
अर्बन ई-बाइक में क्या फीचर्स और कलर है?
अर्बन ई-बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें डिजाइनिंग काफी शानदार है और इसमें अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट करके चला सकते हैं। मात्र 42रु खर्च किए पूरे महीने चला सकते है। अर्बन ई-बाइक के कलर और डिजाइन को देखकर ग्राहकों को देखकर अपनी और आकर्षित करता है।
अर्बन ई-बाइक की कीमत क्या होगी?
अर्बन ई-बाइक की कीमत मार्केट के (एक्सेस-शोरूम) में मात्र 43,649 से शुरू होती है और 52,999रु तक जाती है इसे 999रु की कीमत पर बुक कर सकते हैं।और इसे आसानी से किस्तों में रुपए जमा करके अपने घर ले जा सकते हैं।