भारत में पेट्रोल और डीजल के कीमत बढ़ती जा रहीं है । बढ़ते पेट्रोल कीमत की वज़ह से ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। मार्केट में पहले से ही काफी कम्पनियाँ हैं जो ev गाड़ियां बना रहे हैं और बेच रहे है, इसमें कई सारी भारतीय कंपनी भी हैं।
ये वाहन हाल ही में प्रसिद्ध हुए हैं इसलिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इ-स्कूटर बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार के स्कीम देने लगे हैं। भारी डिस्काउंट हो या डाउन पेमेंट कंपनियां आपको रुझा सकती हैं। आज हम एक और ev स्कूटर के बारे में जानेंगे।
बाजार में आयी नयी इ-स्कूटर
Vida वी1 प्रो एक एडवांस ईवी स्कूटर है जो प्रीमियम फीचर्स से शुमार है। यह हीरो कंपनी की स्कूटर है। इसके डिज़ाइन से लेके इसका परफॉरमेंस सब दमदार है। यह विदा वी 1 का वैरिएंट है जो कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। ये हीरो मोटरकॉर्प की एकलौती ev स्कूटर है।
इसमें क्या है ख़ास
इसमें 3900 kwh की मोटर के साथ 3.9 kwh बैटरी मिलती है । इसकी दमदार मोटर और बैटरी से 165 km का मिलता है। विदा मैं आपको 2 बैटरी आप्शन मिलते हैं।दुसरी बैटरी 3.44 केडब्लूएच जो आपको 142 किमी रेंज देती है।इसके चार्जर में 5 घंटे में 80 % चार्ज करने की क्षमता है।
रिन्यूएबल और ड्युल बैट्री की दो आप्शन से ज्यादा रेंज और और चार्जिंग प्रोसेस आसान करती है। इसी के साथ 7 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले, 4 रीडिंग मोड, क्रूज और कीलेस कण्ट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के भी फायदे मिलते हैं।
क्या है आज की कीमत
विदा की एक्स शो रुम कीमत है 1,41,700 से लेकर 1,60,000 तक है। लांचिंग के समय इसकी कीमत 125000 के करीब थी जो अब काफी बड़ गयी है।
ग्राहकों के लिए स्कीम
कंपनी इ स्कूटर के लिये emi का आप्शन भी दे रही है । 40,000 डाउनपेमेंट करने के बाद घर ले जा सकते हैं, 48 महीने तक 3000 रूपए प्रति महिना किश्त देना होगा। कंपनी ने ये आप्शन दे के ग्राहकों का दिल जीत लिया है।