News In Hindi by WheelsHindi : भारतीय Car निर्माता कंपनी Tata Motors हिस्सा है Tata ग्रुप का और ये कंपनी भारत के car बाजार का जानामाना नाम है, अब इसने अपनी नई car Tata Punch को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है और ये है एक बेहतरीन नये ज़माने की car, ज़्यादा जानकारी के लिए खबर पूरी पढ़ें हम आपके लिए car और bike से जुडी news hindi भाषा मे WheelsHindi पर लाते रहते हैँ।
पहले Tata कम्पैक्ट suv मे Tata Nexon बेच रही है जिसकी लम्बाई 4 मीटर से कम है, और अब Tata ने एक नई सब 4 मीटर SUV car को Tata Punch के नाम से लॉन्च कर दिया है पर इसकी कीमत Tata Nexon से कम रहने वाली है इसी लिए इस Micro SUV भी कहा जाता है, हलाकि फीचर्स के मामले मे Tata Nexon आगे है Tata Punch से लेकिन कुछ चीज़े ऐसी भी हैँ जिसमे Tata Punch Tata Nexon से बेहतर दिखाई देती है जैसे के प्लेटफार्म,Tata हैचबैक car Tata अल्ट्राज़ की तरह ही Tata Punch Micro SUV car बनी है नये आल्फ़ा प्लेटफार्म (Alfa platform) पर जबकि Tata Nexon बनी है पुराने X1 platform पर जो Tata इंडिका विसटा के समान है, Tata ने Tata Punch के साथ एक नई श्रेणी की शुरुआत की है जिसे Micro SUV कहा गया जिसके तहत हैचबैक की कीमत मे एक दमदार suv खरीदी जा सके,इसके कुछ फायदे हैँ जैसे के बड़े पहिये और बढ़िया ग्राउंड क्लियरन्स के साथ ना सिर्फ शहर बल्कि गाँव देहात मे ये कारगर साबित हो सकती है इसके आलावा अच्छी लहसी ऑफरअडिंग करने मे भी सक्षम होंगी micro suv,भारतीय कंपनी Tata Motors के इस कदम को भारत के लोग सराहेंगे और ना सिर्फ tata बल्कि आने वाले वक़्त मे मारुती एयर Hyundai जैसी जापानी और MG जैसी चीनी कंपनीईया भी इस श्रेणी मे अपना हाथ आजमाते दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें : ये हैँ सबसे सस्ते मिलने वाले 2 सीटर हेलीकाप्टर
Tata Punch Engine : इंजन और पावर फिगर्स
Tata Punch मे आपको 1.2 लीटर (लगभग 1200cc) 3 सिलिंडर वाला रेवोट्रोन NA इंजन मिलता है जो 86 bhp का पावर 6,000rpm पर बनाता है और 113nm का टॉर्क़ बनाता है 3300rpm पर,ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आता है और कंपनी का कहना है के इस मेल के साथ Tata Punch 0-100 किलोमीटर की गति सिर्फ 16.5 सेकंण्ड्स मे छू लेती है,और इसके आलावा इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, यह car Tata Punch आपको दोनों ही मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हो जाएंगी
Tata Punch Interiors : इंटीरियर्स (आंतरिक)
Tata Punch मे आपको एडजसटेबल ड्राइवर सीट,
पिछला आर्म रेस्ट,स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल,टिल्ट स्टीयरिंग,दो औरबैग्स,7″ (7 इंच ) का इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और मनोरंजन के लिए 7 इंच का हरमन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो सपोर्ट करता है एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को।
इसमें आपको ग्रेनाइट ब्लैक डैशबोर्ड ग्लेशियर ग्रे इनसेर्ट्स के साथ मे मिलेगा,कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलेगा, आइसोफ़िक्स चाइल्ड सीट्स,इसके आलावा ड्राइवर और को -ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर और ऑटो टेम्प्रेचर कण्ट्रोल भी मिलेगा।
Tata Punch Exteriors : एक्सटिरियर (बाहरी)
Tata Punch एक्सटेंरियर्स मे आपको ऑटो फोल्ड ORVM शीशे,पिछले काच के लिए ऑटो वाइपर,366 लीटर बूट की जगह (डिक्की),90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाज़े,R16 डायमंड कट एलाय (पहिये)wheels,प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जो ऑटो हेडलैंप्स का भी काम करते हैँ, LED DRLs,LED टेल लैंप्स,ड्यूल टोन (दो अलग रंग के) सुनरूफ और रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर्स भी मिलते हैँ जो बारिश के दौरान खुद अपने काम पर लग जाते हैँ।
ये भी पढ़ें : Tata Safari और Tata Harrier का पेट्रोल वेरिएन्ट
TATA Punch Features : सुविधाएं
अगर सुविधाओं की बात करें तो Tata Punch मे आपको पुश बटन स्टार्ट,रिवर्स पार्किंग कैमरा,ड्राइव मॉडस जिसमे सिटी मोड और इको मोड शामिल हैँ,इसके आलावा टायर पूंचर रिपेयर किट भी आपको Tata Punch मे मिल जाती है।
Tata Punch Safety features : सुरक्षा सुविधाएं
सुरक्षा के मामले भी Tata Punch वह सुविधाएं मुहैया कराति है जो ज़रूरी हैँ,Tata Punch मे आपको ABS मिलता है,EBD मिलता है,कार्नर सेफ्टी कण्ट्रोल मिलता है साथ ही कार्नर फोग लैंप्स भी मिलते हैँ,इसके आलावा ब्रेक सवे कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल भी मिलता है।
Tata Punch Design and Dimensions : डिज़ाइन और गाडी का मापन
Design : डिज़ाइन
अगर डिज़ाइन की बात करें तो अगली तरफ से इसका नज़ारा बिलकुल Tata Safari और Tata नेक्सॉन की तरह है जबकि पिचलि तरफ और बाजू से थोड़ा अलग देखने को मिलता है,अगर रंगों की बात करें ये Car Tata Punch आपको कुल 7 अलैहिदा रंगों मे मिल जाती है जिसमे सफ़ेद (वाइट), लाल (Red),धुसर(Grey),कांस्य(bronze),केसरी(orange), नीला(blue) और ट्रॉपीकल मिस्ट(Tropical mist) रंग शामिल हैँ।
ये भी पढ़ें : Honda CBR 250RR मलेशिया मे लॉन्च
Dimensions : डायमेन्सन्स
अगर डायमेन्सन्स की बात करें तो इसका कुल माप 3827mm है,चौडाई 1945mm रियर व्यू कांच के साथ,ऊंचाई 1625mm और व्हीलबेज़ (अगले और पिछले पाहियों के बिछा का फासला) 2445mm है।
इसका कुल वज़न (कर्ब वेट) 1,035 किलोग्राम है,इसमें आपको 370mm की वाटर वॉडिंग मिल जाती है और इसके आलावा इसमें आपकी 187mm का ग्राउंड क्लियरन्स भी मिल जाता है
Tata Punch Safety feature News : Tata Punch सुरक्षा स्थिति खबर
Tata या mahindra जैसी भारतीय कंपनी की car खरीदने का एक और फायदा ये रहता है के इनकी cars ना सिर्फ सुविधाओं मे बल्कि सुरक्षा मे भी क्रम 1 पर होती हैँ जबकि जापानी कंपनी की cars सिर्फ सुविधाओं के बल पर बिकती हैँ, ग्लोबल NCAP दुनिया की सारी cars की सुरक्षा स्थिति जाँचती है और स्थिति के हिसाब से सितारों की संख्या मे आंकती है,हाल ही की एक खबर के मुताबिक़ ये पता चला है के Tata Punch को 5 मे से 5 सितारे मिले हैँ ग्लोबल NCAP की सुरक्षा जांच मे, ये काफी अच्छी बात है के जिस जाँच मे जापानी cars कहीं नहीं टिकती वहां भारतीय cars राज करती हैँ और एक सस्ते दाम पर बिकने वाली Tata Punch भी जांच के दौरान 5 सितारे पाती है, यह वीडियो आप ऊपर देख सकते हैँ जो “इंडिया सोनिक” द्वारा अपलोड किया गया है।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में हुई लॉन्च