रोल्स रॉयस लोगों को अपने और आकर्षित बनाती है,जो एक नए लुक में लॉन्च की गई है सामान्य भाषा में ब्लैक बैज एक ट्रिम स्तर है जो अधिक शक्ति, बेहतर हैंडलिंग और एक गहरा शोंदर्य जोड़ता है,जिसे हाल ही में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को बैठा देखा गया है।
रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज का लुक
दुनिया भर में आलीशान और लग्जरी कारों के लिए मशहूर रोल्स-रॉयस ने भारत में अपनी शानदार कार घोस्ट ब्लैक बैज को पेश किया है,यह दूसरी पीढ़ी की रोल्स रॉयस है कंपनी ने इस बेहद खूबसूरत कार के लिए देश में बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
रोल्स-रॉयस कितने कलर वेरिएंट में उपलब्ध है?
इस लग्जरी कार में 44,000 से ज्यादा कलर ऑप्शन है, लेकिन स्पेशल तौर पर ब्लैक बैज कार में ब्लैक शेड डिवेलप किया गया है। इस ब्लैक बैज कार को एक्टर इमरान हाशमी ने भी खरीदा है, इसका नया वर्जन पहले मॉडल को पेश किए जाने के 11 साल बाद लाया गया है।
क्या होंगे रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज के फीचर्स?
कार का यूनिक फीचर इसमें दिया गया 0.5 कैरेट का डायमंड है जिसे डैशबोर्ड टाइमपीस में शामिल किया गया है। इसमें एक कस्टम एनिमेशन मिलता है, जो सूर्य ग्रहण की नकल करता है। और इसे सूर्य ग्रहण के टाइम के समान 7:31 मिनट तक चलने के लिए प्रोग्राम किया गया है।
इसका डिजाइन पश्चिमी गोलार्ध में पड़ने वाले वलयाकार सूर्य ग्रहण से इंस्पायर्ड है। कार के फ्रंट में ब्लैक-आउट पेंथियन ग्रिल दी गई है, जिसके नीचे मैंडरिन एक्सेंट कलर की स्ट्रिप मिलती है।
रोल्स-रॉयस का दमदार इंजन और पावर
रोल्स-रॉयस ने नए एडिशन को 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया है,जो 592 बीएचपी और 900 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट उत्पन्न करता है।
रोल्स-रॉयस की स्पीड क्या रहेगी?
इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है, इसे सिर्फ 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में समय लगता है।
Rolls- Royce Cruiser price
रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज कार की भारत में कीमत 12.25 करोड़ रुपए रखी गई है।