Yamaha YZF R15 V3 की कीमत
एक्स शोरूम कीमत नई दिल्ली 1.52Lakh
ओन रोड कीमत नई दिल्ली 1.72lakh
Yamaha YZF R15 V3 जापानी कंपनी Yamaha ki सबसे सस्ती sports bike hai Rseries में। इसका पहला वैरिएंट Yamaha YZF R15 के नाम से साल 2008 में भारतीय बाजार मेंं लॉन्च
हुआ था, तब से ले कर आज तक इसके कुल तीन वर्जेंस लॉन्च हुआ हैं आज हम बात कर रहे हैं Yamaha YZF R15 V3 की।
Yamaha YZF R15 V3 में 155cc का liquid कूल्ड सिंगल सिलेंडर ट्रिप्पल स्पार्क 4 वाल्व इंजन मिलता है जो के पावर प्रोड्यूस करता है 18.6बीएचपी @10,000RPM पर और 14.1एनएम @8500 आरपीएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है ।
Yamaha YZF R15 V3 ka इंजन सबसे पॉवरफुल इंजन है अगर बात करे पुरे 150cc सेगमेंट की तो।
जैसे मैंने बताया के Yamaha YZF R15 V3 BS6 150cc सेगमेंट की सबसे ज्यादा पाऑवरफुल बाइक है क्योंकि 155cc की बाइक होने के बाद भी यह बाइक कई 200cc तक की बाइक्स को भी टॉप स्पीड में हरा देती है। जैसे के Bajaj Ki Pulsar(पल्सर) NS 200, Pulsar 220F और TVS Apache RTR 200 4V।
Yamaha YZF R15 V3 क्यों फास्ट है 200cc बाईक्स से?
Yamaha YZF R15 V3 के स्पर्धक
फीचर्स
डुअल चैनल एबीएस
साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच
इसमें साइड स्टैंड कट ऑफ फीचर दिया गया है
फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ
इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट में सारे फीचर्स डिजिटली मिलते हैं जैसे के
स्पीडोमीटर
ओडोमीटर
ट्रिपमीटर
फ्यूल गेज
गियर शिफ्ट इंडिकेटर
टैकोमिटर
एलईडी हेडलाइट्स
इसमें एलईडी हैडलाइट दिए गए हैं, साइड इंडिकेटर के लिए बल्ब और टेल लाइट एलईडी दी गई है।
स्पोर्टी लुक्स
यह बाइक Yamaha के R सीरीज में आती है तो जाहिर है इसके डिजाइन और लुक्स में R DNA दौड़ रहा है जैसा के कंपनी का कहना है,यह बाइक अपने बड़े भाई R1 और R3 के डिजाइन से प्रेरणा ले कर बनाई गई है जो के शानदार लगी है।
अच्छाइयां और बुराइयां कंपटीशन के चलते
हालाकी इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स नही दिए गए TVS Apche RTR 200 4V और Pulsar RS 200 ki तरह और पल्सर RS 200 के जितनी टॉप स्पीड भी नहीं है पर यह बाइक डिजाइन, लुक्स और फीचर्स तीनो के मामले में इन दोनो बाइक्स से आगे हैं और 155cc bike होने के कारण माइलेज भी इन बॉक्स से ज्यादा ही मिलेगा।
Yamaha YZF R15 V3 का रिव्युव वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
डिजाइन और कलर्स
Yamaha YZF R15 V3 स्पॉर्टी looks ke साथ आती है और उसमे 4 कलर्स दिए गए हैं इस बार।
थंडर ग्रे
डार्क नाइट (Dark Night)
रेसिंग ब्लू (Racing Blue)
मैटेलिक रेड (Metalic Red)
अब आपको यह दिमाग में आ रहा होगा के आखिर कोनसा रंग की बाइक ले तो यह आप पर है के आपको कोनसा रंग इस बाइक का पसंद आता है पर अगर मुझसे पूछा जाए तो मैं इसका रेसिंग ब्लू वाला कलर वैरिएंट खरीदता क्योंकि ये रंग मुझे बहुत पसंद है।