यदि हम भारत में बिकने वाली सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल का जिक्र करें तो उसमें यामाहा r15 v4 नाम जरूर शामिल होगा| यामाहा आर15 वी4 जिसे स्पीड और स्टाइल दोनों वजह से पसंद किया जाता है|
साथ ही यामाहा ने भारतीय मार्केट में अपनी बेहद पॉप्युलर मोटरसाइकिल यामाहा r15 v4 को बेहतर लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ उतारा है |आईए जानते हैं यामाहा की इस धांसू स्पोर्ट्स बाइक की खासियत
यामाहा बाइक का दमदार इंजन और पावर
न्यू जनरेशन यामाहा r15 v4 मोटरसाइकिल में 155 cc, 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड,4 बॉल्व इंजन मिलता है | यह इंजन 10000 rpm पर अधिकतम 18.4 psका पावर और 7500 rpmपर 14.2 nm टॉर्क जनरेट करता है |
मिलते हैं दमदार फीचर्स
यामाहा r15 v4 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी पोजीशन लाइट ,ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड स्टैंड , इंजन कट -ऑफ स्विच पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल ,यामाहा बाइ -कनेक्ट एप जैसे दमदार फीचर्स शामिल है |
Yamaha R15 V4 कलर ऑप्शंस
यामाहा r15 v4 भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शंस के साथ आती है इनमें मैटेलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू शामिल है |
कीमत और माइलेज कितना है
यामाहा बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं यामाहा आर15 वी 4 की शोरूम कीमत 1,81,900 है यह कीमत ऑन रोड होने पर 2,08,201 रुपए हो जाती है |