खबर
Yamaha ने अपने प्रीमियम नेकेड स्पोर्ट्स bike केटेगरी के FZ सीरीज में से दो bikes जिनका नाम Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS 25 है की कीमत काम करदी hai,
इन दो bikes की कीमत में अचानक से कमी करके Yamaha ने सारे bike निर्माता कंपनीयों को और ग्राहकों को चौका दिया है।
कीमत
सामान्य Yamaha FZ 25 की कीमत अब 1,53,600 INR से घट कर 1,34,800 INR कर दी गईं है जो के लगभग 18,800 INR कम है पहले के मुक़ाबले।
जबकि थोड़े ज़्यादा फीचर्स वाले Yamaha FZS 25 की कीमत 1,58,600 से घट कर 1,39,300 INR हो गईं है जो के पहले के मुक़ाबले 19,300 INR कम है।
हालाके इस इतनी कीमत की कटौती के बाद भी इक्विपमेंट्स मे कोई बदलाव नहीं किया गया है,
अब आप ये सोच रहे होंगे के ऐसा क्या है जिसके कारण Yamaha ने अपनी इन दो bikes
की कीमत इतनी ज़्यादा कम करदी?
स्पर्धा
अगर बात की जाए उन कंपनीयों की जो पहले ही 250cc सेगमेंट को कैप्चर कर बैठे हैं जैसे के KTM, Bajaj और Suzuki तो हमें ये पता चलता है के इनके इतने ज़्यादा प्रयासो के बाद भी 250cc bike मार्किट में ज़्यादा वॉल्यूम नहीं है,
Yamaha ने भी इस 250cc सेगमेंट में अपनी FZ सीरीज को लौंच करके इस बाजार को कैप्चर करने ka प्रयास किया,लेकिन 250cc सेगमेंट ज़्यादा स्पर्धा की
वजह से कुछ कमाल नहीं कर पाया, फिर जापानी ब्रांड Yamaha ने BS6 अपडेट में थोड़े बदलाव करके इस सेगमेंट को कैप्चर करने का प्रयास किया लेकिन फिर भी उतना कमाल नहीं कर पाया जितना कंपनी ने सोचा था,
आखिरकार अप्रैल के महीने में Yamaha ने इस सीरीज की 250cc bikes के 182 यूनिट्स बेच पाई,
लेकिन अगर इस बिक्री की तुलना की जाए स्पर्धा से तो ये बोहत कम है,अप्रैल के महीने मैं KTM ने KTM Duke 250 और KTM Adventure 250 के मिला 1089 यूनिट्स बेचे,Bajaj Dominar 250 के 461 यूनिट्स बिक चुके। अब इन आंकड़ों आगे Yamaha FZ 25 और FZS 25 बहुत पीछे रह है।
अपने विचार
वैसे स्पर्धा के हिसाब से देखा जाए तो Yamaha FZ 25 और FZS 25 ना ही परफॉरमेंस में अच्छे हैं और ना ही फीचर्स(सुविधाओं) में अच्छी bikes साबित हो सकी हैं,लेकिन इसके आरामदायक एरगोनॉमिक्स और बेहतर रिफाइंमेंट के लेहाज़ से ये एक बेहतर कम्युटर bike है।
अब इसकी बढ़िया कीमत के साथ यह bike Yamaha MT-15 से सस्ती हो गईं है जिसकी कीमत 1.34 लाख INR के आसपास है, इसके बाद सस्ती 250cc bike है Suzuki Gixxer 250 जिसकी कीमत 1.67 लाख।
वैसे देखा जाये तो कीमत के हिसाब से Yamaha FZ 25 अपने सेगमेन्ट की सबसे सस्ती 250cc bike है शायद यह टैग इसकी अच्छी बिक्री का कारण बने।