आने वाले कुछ दिनों में टोयोटा कंपनी ऑटोमोबाइल मार्किट में धमाल मचाने के लिए जल्दी नयी गाड़ी लांच करने वाली है। टोयोटा ने भारतीय बाजार के लिए तीन प्रमुख नई एसयूवी की एक रोमांचक लाइनअप की योजना बनाई है।
रिपोर्टों के अनुसार, इन कारों के जरिये ब्रांड को अपने पोर्टफोलियो में पेश किए गए वाहनों की संख्या बढ़ाने और भारत में एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग को सहारा देने में मदद मिलेगी। आईए देखते हैं कि कौन सी नई तीन suv टोयोटा मार्केट में उतारेगी
कोरोला क्रॉस- Toyota corolla सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यह मॉडल इनोवा हाईक्रॉस के साथ TNGA-C प्लेटफॉर्म साझा करेगा। अब कोरोला रेंज को और ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए टोयोटा ने अपनी इस कंपैक्ट एसयूवी का नाम कोरोला क्रॉस रखा।
इससे पता चलता है कि कार को एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है। वर्तमान में, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है। यह सेटअप 184 bhp का संयुक्त पावर आउटपुट और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
टोयोटा टैसर
वर्ष 2024 की शुरुआत टैसर के लॉन्च के साथ करेगी जो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को बड़ा मुकाबला देगी। यह फ्रोंक्स के साथ अंडरपिनिंग और पावरट्रेन साझा करेगा जिसमें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ईंधन विकल्प के साथ परिचित 1.2 लीटर K12C इंजन शामिल है।
उम्मीद है कि टोयोटा कीमत के मामले में थोड़ा प्रीमियम चार्ज करेगी और यह 2024 की पहली तिमाही में शुरू होगी। भारत में लांच होने के बाद टोयोटा suv का सीधा मुकाबला टाटा, हैरियर ,एमजी हेक्टर और महिंद्रा xuv700 से होगा |
लैंड क्रूजर मिनी
लैंड क्रूजर मिनी का आकार कोरोला क्रॉस के समान होगा मिनी लैंड क्रूजर कुछ मार्केट में टोयोटा लैंड हापर के नाम से भी जाना जा सकता है | साथ ही यह गाड़ी मल्टीप्ल पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ आ सकती है |
लैंड क्रूजर मिनी में 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर डीजल इंजन पेश करने की उम्मीद है अगर मुकाबले की बात करें तो इसका मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा |