Toyota Hilux पिकअप Truck Toyota Innova Crysta और Toyota Fortuner के प्लेटफार्म पर बनेगा, आशा है यह truck अपने स्पर्धकों को कड़ी टक्कर देगा।
खबर
आपको याद होगा के पिछले ही महीने जापानी कम्पनी ईसूज़ू(Isuzu) ने अपने Isuzu V-Cross को BS6 नॉम्स के साथ भारतीय बाज़ार में लौंच किया था, जो के अपने आप में अकेला ऐसा पिकअप Truck जो निजी उपयोग के लिए कारगर साबित हुआ,
और इसी को लेकर ये आशा की जा रही है के जापानी कंपनी Toyota भी अपने Toyota Hilux को भारतीय बाज़ार में लौंच करेंगी जो टक्कर देगा Isuzu V-Cross को, दरअसल बात ये है के एक Autocar की खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा है Toyota Hilux भारत में लौंच होने के लिए तैयार है, और ये भी बताया जा रहा है के Toyota Hilux जल्द ही भारत में लौच किया जायेगा।
अगर बात करें Toyota Hilux की तो ये बताया जा रहा है के Toyota Hilux का बेज़ वेरिएन्ट Toyota Innova Crysta वाला 2.4
लीटर का डीजल इंजन दोय जायेगा जबकि इसके हाई वेरिएन्ट में Toyota Fortuner का 2.8लीटर डीज़ल इंजन लगाया जायेगा।
इंटीरियर्स
अगर बात की जाये इसके इंटीरियर्स की तो ये आशा को जा सकती है के जापानी कंपनी Toyota अपने Toyota Fortuner और Toyota Innova Crysta वाले पार्ट्स ही ऐड करेगा।