भारतीय कंपनी Tata मोटर्स ने जून 2023 के लिए अपनी नई ऑफर्स को पेश किया है जिनमें कॉर्पोरेट दिसस्काउंट और एक्सचेंज बोनस वगैरह ऑफर्स मिल जाएंगी, Tata अपनी Safari, Tata द्वारा Harrier और Tigore वगैरह पर Discount Offers उपलब्ध हैँ, तमाम Offers को जानने के लिए इस पूरी खबर को पढ़ें।
Tata Harrier & Tata Safari Discounts June 2023 in Hindi
एक तरफ तो Tata Safari है जो शानदार भौकाली रोड प्रेजेंस के साथ आती है वहीँ Tata Harrier है जो रेंज रोवर के प्लेटफार्म लार बनाई गई शानदार टेक्नोलॉजी वाली SUV car है, यह दोनों ही Tata की फ्लैगशिप SUV कार्स हैँ, इन दोनों फ्लैगशिप SUV कार्स पर Tata कुल 35,000 रूपये का discount दे रहा है जिनमें 25,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिकाउंट और 10,000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस कंपनी मुहैया करा रही है, इसके अलावा हर इलाके के Car डीलर्स अपनी ओर से विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट्स और offers दे रहे हैँ लेकिन ये ध्यान रहे के यह offers केवल 30 जून तक ही मान्य हैँ, बाकी डीलर्स की तरफ से दिए जाने वाले offers की समय सीमा अलग हो सकती है, याद रहे की जल्द ही Tata Safari और Tata Harrier के फसेलिफ्ट (नये अवतार) वेरिएन्ट आने वाले हैँ।
Tata Tigore एक 4 मीटर से कम लेंथ वाली सेडान Car है जिसमें पेट्रोल, डीज़ल, CNG और इलेक्ट्रिक विकल्प मौजूद हैँ, मगर यह Offers सिर्फ पेट्रोल इंजन और CNG विकल्पों पर उपलब्ध हैँ, Tata Tigore पेट्रोल इंजन विकल्प पर 20,000 रूपये का कैश discount उपलब्ध है, साथ ही कंपनी आपको 10,000 एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपये का कॉर्पोरेट discount भी दे रही है, अगर CNG विकल्प के discount और offers की बात की जाए तो कंपनी की ओर से ग्राहकों को 35,000 रूपये का कैश डिस्काउंट मिलता है, इसके अलावा कंपनी द्वारा 10,000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, अगर इन सब offers की मिलाया जाए तो Tata Tigore पर आपको कुल 85,000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।