सिट्रोएन की कंपनी ने दुनिया की पहली बड़े पैमाने पर उत्पादित,फ्रंट-व्हील ड्राइव, मोनोकॉक-बॉडी,अत्यधिक वायुगतिकीय पारिवारिक कार बनाई इसमें सिट्रोएन C3X और सिट्रोएन EC3 जैसी कारें शामिल हैं फ्रांस की सिट्रोएन कंपनी भारत में 2020 में ही लॉन्च होने वाली थी मगर कोरोना महामारी के चलते ये संभव नहीं हो पाया था। 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की पूरी संभावना है।
1. Citroen C3X
Citroen C3X का कैसा रहेगा फीचर्स?
इस कार में स्पिल्ट हैडलैंप,नए रैपराउंड LED हैडलाइट, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील,ब्लैक-आउट बी-पिलर,10.2 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,स्टेयरिंग-माउंटेड कंट्रोल,आदि कई फीचर्स देखने को मिलते हैं
Citroen C3X का क्या रहेगा माइलेज?
सिट्रोएन C3X का माइलेज 15.5 किलोमीटर प्रति लीटर और राजमार्ग पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर है
Citroen C3X का कैसा रहेगा दमदार इंजन?
सिट्रोएन सी3एक्स का दमदार इंजन 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। जो 110 PS की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनो ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
Citroen C3X की कीमत क्या रहेगी?
सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर एसयूवी है,जिसके प्राइस 2024 में 12.00 लाख से 15.00 लाख रुपए में लॉन्च होने की संभावना है।
2. Citroen eC3
Citroen eC3 का फीचर्स क्या रहेगा?
सिट्रोएन eC3 के फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम ड्यूल-एयरबैग और अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Citroen eC3 का क्या रहेगा माइलेज?
सिट्रोएन eC3 का सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।ये गाड़ी 6.8 सेकंड में 60kmph की दूरी तय कर सकती है।
Citroen eC3 का कैसा रहेगा दमदार इंजन?
Citroen eC3 के दमदार इंजन को बात करे तो इलेक्ट्रिक वर्जन में 57bhp और 143Nm टार्क के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या रहेंगे Citroen eC3 के प्राइस?
सिट्रोएन eC3 के मार्केट के (एक्सेस-शोरूम) प्राइस 11.50 लाख से शुरू होकर और टॉप मॉडल गाड़ियों की कीमत 12.43 तक जाती है।