भारतीय मार्केट में अलिशान और मंहगी कार लेने वाले लोगो की संख्या बढने लगीन है। बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियां भारत में आपने कारों को लॉन्च करने में बेताब रहते हैं। हालांकि मशहूर आलीशान कार ब्रिटिश कार निर्माता Rolls Royce ने पहले इलेक्ट्रिक कार Spectre भारत में लॉन्च किया है।
इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपए है। लक्जरी कार बनाने वाली रोल्स रॉयस स्पैक्टर ईवी कार की डिजाइन और फीचर्स जबरदस्त है। उसको “अल्ट्रा लक्जरी इलेक्ट्रिक सुपर कूप” से जाना जाता है। भारत में सबसे ज्यादा अमीर लोग इस कार पर फिदा हुई है। स्पैक्टर एक महंगी इलेक्ट्रिक 4 व्हील कार बन गई है।
ये कार कंपनी प्रायवेट बायर्स को बेचेंगी। इस कार को डीलर शीप के माध्यम से नहीं बिका जायेगा। इस कार को कंपनी सीधे ग्राहकों को बेचेंगी। स्पैक्टर ईवी का बुकिंग लेना शुरू किया गया है। कलिनन और फैंटम के बीच कंपनी ने कार लाइनअप के लिए लेने का फैसला किया है। इसका लुक,डिजाइन एकदम शानदार और स्टाइलिश है।
लंबी रेंज और स्मार्ट फीचर्स
रोल्स रॉयस स्पैक्टर ईवी कार में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान के दोनों एक्सल पर एक एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जो 4.5 सेकंड में इसे 0.100 किमी घंटा रफ्तार से चलती है।ये दोनों मिलकर कुल 585 hp ताकत और 900Nm पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ 102 किलोवाट R बैटरी पॅक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक रेंज देता है।
195 किलोवाट फास्ट चार्जर से सिर्फ 34 मिनट में ही 10-80 फीसदी चार्ज हो जाता है। वहीं 50 किलोवाट डीसी चार्जर से 95 मिनट में ये ईवी इतना ही चार्ज होती है। रोल्स रॉयस स्पैक्टर कार दिखने में रोल्स रॉयस रेंथ जैसे दिखती है। रुंद और इल्युमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, 2 डोअर सेटअर, 23 इंच का व्हील, सिग्नेचर स्पिरिट ऑफ़ एक्सटेसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।