क्रिकेटर सेलिब्रिटी और बड़ी-बड़ी अमीर लोगों को महंगी और आलीशान का शौक रहता है।Mercedes-Benz G Wagon अपने बेजोड़ ऑफ रोड क्षमता से लेकर शानदार केबिन एक्सपीरियंस तक जी वैगन एक बेहतरीन लक्जरी एसयुवी का बेंचमार्क है। कौन-कौन है मर्सिडीज़ बेंज ग वैगन के प्रेमी, किसके कलेक्शन में है ये कार आईए जानते हैं।
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता रणबीर कपूर के पास पिछली पीढ़ी की जी वैगन के टॉप मॉडल G63 AMG है। जो 5.5 लीटर V8 में टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन 544 bhp 760 Nm जनरेट करता है। टॉप कार कलेक्शन के यादी में रणबीर कपूर का नाम सबसे आगे है।
सारा अली खान
बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान के पास G Wagon का जी 350 D वेरिएंट है। निचला वेरिएंट होने के बावजूद इसकी कीमत 1.75 करोड रुपए हैं। इसमें 3.0 लीटर डीजल इंजन है, जो 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 282 bhp और 600 Nm जनरेट करती है।
हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को भी आलीशान गाड़ियों का शौक है। हार्दिक पंडया के पास भी सिल्वर कलर के मर्सिडीज़ बेंज ग वैगन है। यह 4.0 लीटर बाई- टर्बो V8 पेट्रोल इंजन से लेस है ,जो फाइट बीएचपी 850 एन एम जेनरेट करता हैं। इस इंजन ने कार के 5.5 लीटर यूनिट को रिप्लेस किया है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर का भी नाम इस लिस्ट में लिया जाता है। जिनके पास मर्सिडीज़ AGM G63 है। दाएं हाथ के मध्यम गति बल्लेबाज ने अपनी जी वैगन को ब्रेबस किट लैस कराया है, जो इसे ऑफ रोड परिस्थितियों में ज्यादा बेहतरीन मशीन बनती है।
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अभी-अभी मैग्नेटिक ब्लैक कलर वाली मर्सिडीज़ G63 एसएमजी वेगन खरीदी है।धोनी बाइक का भी बहुत ही शौकीन है।
मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेअरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के पास भी G63 AGM है,और भी बहुत बड़ा कार की श्रृंखला अनंत अंबानी के पास है।