हवा में उड़ सकती हैं बस कभी सपने में देखा होगा लेकिन अभी सपना भी पुरा हो सकता है।कैसै जान लेते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने कहा की,देश की उन्नति और विकास को गती मिल रही है।
देश के प्रगति के लिए कई तरह के काम किया जा रहा है। प्रदूषण और हैवी ट्रैफिक की वजह से बहुत जल्द एक हवा में उड़ने वाली बस का सफर करको मिलेगा, इसमें हवाई जहाज जैसे सुविधा मिलेगी।
कैसा रहेगा हवाई बस का सफर
100 लोग इसमें सफर कर सकते हैं। हवाई जहाज में जिस तरह बिजनेस क्लास, इकोनामी क्लास और लैपटॉप जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें फूड सर्व्हिस जैसे सुविधा होगी और खास करकें चाय ब्रेक फास्ट भी दिया जायेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था की, दिल्ली – जयपूर रूट पर इलेक्ट्रिक हाईवे का काम सुरू हुआ है।
हवाई बस मॉडर्न सुविधा और फीचर्स से लैस होगी। इनका किराया डीजल बस से 30 फीसदी तक कम होगा। इसका कारण लोग इनका ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। सरकार का उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑन इलेक्ट्रिसिटी को लेकर आगे बढ़ाना है।
कैसे बना रहे हैं गडकरी जी भविष्य को सुरक्षित
मंत्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि भविष्य में हाइड्रोजन सर्वोत्तम फ्यूल है। कचरे से मिथल निकालकर उसे हाइड्रोजन बनाने पर रिसर्च चल रहा है। ब्लैक हाइड्रोजन कोयला से बनता है और पेट्रोल ब्राउन हाइड्रोजन है। यह रिसर्च से फ्यूल को और भी सस्ता बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हाइड्रोजन की कीमत ₹300 किग्रा है और हम इसे 1 डॉलर से नीचे लाने की कोशिश करने का प्रयास कर रहे हैं।यह रिसर्च अगर सक्सेस हो गया तो 1 किलो हाइड्रोजन से 3/4 लीटर डीज़ल बना सकते हैं। उड़ने वाली बस के आगे की वेंरीयट डबलडेकर बस होगी।