नयी यामाहा SR 400
Yamaha एक प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। Yamaha का ऑटोमोबाइल मार्केट में हर नया साल बाइक का वेंरीयट लॉन्च होता है, जिसका राइडर्स को इंतजार रहता है।
नये साल 2024 में भी SR 400 नयी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और अच्छी क्वालिटी की इंजन वाली सिगमेट बाइक लॉन्च कराया जा रहा है।SR 400 ये मॉडल 2021 में बंद किया था।
अब राइडर्स को काफी पसंद वाली ये बाइक शानदार क्वालिटी और काफी बदलाव करके इलेक्ट्रिक स्टार्टअप बाइक ग्राहक मार्केट से खरीद सकते हैं।
थायलैंड में लॉन्च हुआ SR400 का मॉडर्न वेरियंट
इसका लंबा सफर 2022 मैं से थायलैंड में मोडिफाइड करना शुरू हुआ।2023 में यामाहा डीलर ने काफी शानदार बदलाव करके और जापान की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में इसको थाईलैंड में एक सेंगमेंट मॉडल बना दिया।
इस गाड़ी सिल्की व्हाइट और मत ग्रे मैटालिक 2 कलर में उपलब्ध होंगी। इसकी कीमत भी काफी हाय हैं। नया साल 5 जनवरी 2024 में अमेरिकन डॉलर में इसकी कीमत $8492 पेश कि गई।भारत में इसकी कीमत अंदाज से 3.75 लाख से 4 लाख रुपये तक हो सकती है।
कैसी है यामाहा SR400 के पावरफुल इंजन
इस गाड़ी के पावरफुल इंजन की बात करे तो इसमें 4 वाल्व, 4 स्ट्रोक, air cooler का इस्तेमाल किया है। शानदार क्वालिटी और जबरदस्त पावर जेनरेट करने वाला 999 cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है।
इसकी उंचाई लगभग 31.01 इंच बताई गई है। इसका वजन किलोग्राम में 175 किलो है और पाउंड में 386 पाउंड माना जा रहा है। इसमें सिंगल डिस्क ब्रेक का सिस्टम इस्तेमाल किया गया है।
यामाहा SR400 कैसे होगा पब्लिश
New Yamaha SR 400 बाइक का वीडियो इसे पेंट ग्राफिक्स के साथ बनाया गया और इसको एडवर्टाइजमेंट के लिए तैयार किया गया था। इसको थाईलैंड के एडवर्टाइजमेंट में देखा गया था। ऑफिशल वेबसाइट पर इसकी पुरी जानकारी ले कर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं।