Mahindra की कार बहुत ही मजबूत और स्पोर्टी लुक होती है। मार्केट में महिन्द्रा का इलेक्ट्रिक SUV का इंतजार था। महिन्द्रा ने EC Pro और EL Pro इस इलेक्ट्रिक XUV के दो वेंरीयट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इस नई XUV 400 की कीमत 15.49 लाख रुपये तय किया गया है।
टॉप स्पेक EL Pro कि कीमत 17.49 लाख रुपये पेश किया गया है।इसमें कंपनीने कीमतों को इंट्रोडक्टरी रखा है 31 जनवरी 2024 तक डिलीवरी पर लागू है। XUV 400 गाड़ी को 21,000/- टोकन अमाउंट दे कर ग्राहक गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं। इसका ग्राहकों को 1 फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा।
XUV400 नये डैशबोर्ड और नये फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डैशबोर्ड के यात्री हिस्से के लिये एक नया ब्लैक चमकदार गार्निश मिलता है। इंटेरीयर में ऑल ब्लैक एंड बेंज डुअल थीम दिया गया है। कार में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया है।10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है।
गाड़ी के केबिन में कॉपर इन्सर्ट दिया है जिससे इसका इंटेरीयर काफी शानदार दिखता है।ड्यूल-जोन AC, सनरूफ वायरलेस फोन चार्जिंग,एंड्राइड ऑटो,ऐप्पल कार प्ल,एलेक्सा कनेक्टिविटी,रियर USB पोर्ट,ऐसे विविध प्रकार की सुविधा दिया गया है।
इस महिंद्रा XUV और टाटा की नेक्सॉन इव्ही के बीच काफी तुलना होती है।मगर नेक्सॉन शानदार सुविधाएं के साथ मार्केट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है
शानदार बैटरी परफॉर्मेंस
C Pro में 34.5 की बैटरी और 3.30 kW AC का चार्जर दिया है जो एक बार फुल चार्ज किया तो 375 किलोमीटर की रफ्तार से दुर तक जातीं हैं। दुसरी वेरिएंट में EL Pro मे 39.4 की बैटरी के साथ 7.2W AC तेज चार्जर है जो एक बार फुल चार्ज करने में 456 किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ती है।