New India Assurance Motor Package Policy
पिछले इन्शुरन्स प्लान पालिसी की तरह ही ये New India Assurance Motor Package Policy भी 3.5 स्टार की रेटिंग के रिव्यु पा चुकी है, यह भी एक Comprehensive car insurance पालिसी है,इसका नेटवर्क गेराज 500 का आंकड़ा पार कर जाता है।
New India Assurance Motor Package Policy की सुविधाएँ
इस New india Assurance Motor पैकेज मे आपको रिन्यूअल के समय नो क्लेम पालिसी के तहत 20 प्रतिशत से ले कर 50 प्रतिशत की छुट मिलती है,अगर आपकी car को लेकर कोई अनहोनी होती है तो उस जगह से दूसरी जगह ले जाने का खर्चा ये insurance कंपनी उठाती है जिसकी लिमिट 1,500 रूपये तक के खर्चे तक सिमित है, इससे ज़्यादा खर्चा होगा तो वो आपकी जेब से देने पड़ेंगे।
इस New India Assurance motor पैकेज मे आपको जीरो डिस्पैर्शियशन कवरेज मिलता है,और इसके आलावा 3 ऐड ऑन कवरेज मिलते हैँ जिनमे एक्सेसरीज डैमेज कवरेज,को-ड्राइवर, पैसेंजर और पगार वाले ड्राइवर के लिए एक्सीडेंट कवरेज और एम्प्लाइज के लिए लीगल लाइएबिलिटीज कवरेज मिलता है।
इस New India Assurance Motor Package पालिसी मे कुदरती अनहोनी जैसे के बाढ़,भूकंप और आग लगने के खतरे द्वारा और इंसानी खतरात जैसे की चोर और आतंकवादी हमले के दौरान वाहन के नुक्सानात की भरपाई करने मे भी सक्षम है,इस पालिसी के तहत पर्सनल एक्सीडेंट यानि ज़ाती हादसे मे आपको 15 लाख रूपये तक का कवरेज मिलता है,और इसके आलावा अगर तसिरे व्यक्ति या तीसरे व्यक्ति की सम्पत्ति से होने वाले नुकसान की भरपाई करने की ज़िम्मेदारी कम्पनी की पालिसी मे शामिल है।
इस New India Assurance Motor Package पालिसी मे काफी ज़्यादा ऐड ऑन कवरेज मिलते हैँ,अच्छी ग्राहक सेवा मिलती है और अपनी IDV मे अपने हिसाब से बदलाव करने का विकल्प भी मिलता है।
New India Assurance Motor Package की खामियाँ
1) कोई भी वियर एंड टेअर कवरेज नहीं मिलता
2) कंपनी की वेबसाइट पर बेकार नवीगेशन सिस्टम है
<अगर आपको New India Assurance Motor Package Online प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें>