वैसे तो Car इंडस्ट्री मे 10 से 12 साल भी एक Car का होना बहुत बड़ी बात होती है लेकिन Mercedes G Wagon 70 सालों से राज करती आ रही एकलौती लक्ज़री SUV Car है और पुरे विश्व मे सबसे पसंदीदा लक्ज़री SUV car भी है, आज हम आपको Mercedes G Wagon की तमाम जानकारी देंगे।
अगर देखा जाए तो कई वेरिएट्स आते हैँ Mercedes G Class सीरीज मे लेकिन जिस Mercedes Benz G Class वेरिएन्ट की हम बात कर रहे हैँ वो है G Wagon और इसका दूसरा नाम G-Class G 350d 4MATIC है और यह एक डीजल वेरिएन्ट है हालांकि इस लक्ज़री SUV car का पेट्रोल वेरिएन्ट भी आता है।
Mercedes Benz G Wagon को साल 1970 मे ऑस्ट्रियन car निर्माता कम्पनी Mercedes द्वारा लॉन्च किया गया था और अब तक इस 5 Seater Luxury SUV Car को लगभग 70 साल हो चुके हैँ और इन 70 सालों मे इस car के फर्स्ट जेन मॉडल मे कम्पनी ने इसमें सिर्फ छोटे मोटे बदलाव ही किये थे लेकिन अब इसके सेकंण्ड् जेन वेरिएट्स मे काफी परिवर्तन देखने को मिला है जो की ज़रूरी था।
यह Mercedes G Wagon Car काफी क्लासी डिज़ाइन के साथ आने वली luxury SUV car है वहीँ इसके डिज़ाइन मे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये गए हैँ जैसे आगे की ओर गोलाकार हेडलाइट्स मे ही DRL लाइट सेटअप दिया गया है और हेडलाइट से लेकर तमाम लाइटिंग सेटअप LED टेक्नोलॉजी मे दिया गया है हालांकि इसके साइड इंडिकेटर्स उसी जगह पर मौजूद हैँ जिस जगह पर पुरानी cars मे पाए जाते थे, उसी प्रकार से car की पिछली ओर एक स्टेफनी भी दी गई है।
इंजन और ट्रांसमिशन (Engine & Transmission) : Mercedes Benz G Wagon Price & Specs in Hindi
इस शानदार Luxury SUV Car के पावर फिगीर्स मे भी कोई कमी नहीं की गई, इस SUV Car को ऑफरोडिंग (offroading) के लिए बनाया गया है, पाई गई जानकारी के मुताबिक़ Mercedes Benz G Wagon के इस डीज़ल वेरिएन्ट मे आपको 2925cc का 6 सिलिंडर वाला 4 वाल्वस के साथ DOHC इंजन मिलता है जो 282bhp का पावर बनाता है 3,400rpm पर वहीँ टॉर्क़ बनाता 600nm का 12,000rpm पर,यह इंजन काम करता है Mercedes के ए एम जी (AMG) प्लेटफार्म पर बना है उस वजह से ये इंजन काफी क्षमता वाला इंजन माना जाता है,कहा जा रहा है खासकर ऑफ रोड (Off-road) राश्तों के लिए तो यह इंजन एक वरदान साबित हुआ है और इसे ऑफरोडिंग के इस मुकाम पर लाने मे इंजन के साथ साथ इसका शानदार फोर व्हील ड्राइव (Four Wheel Drive) सिस्टम का भी पूरा हाथ है।
तीसरी चीज जो इसे ज़बरदस्त ऑफरोडर SUV बनाती है वो है इसका गियरबॉक्स,इस Luxury car Mercedes Benz G Wagon मे आपको 9 स्पीड ऑटो मेटिक टॉर्क़ कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलता है और साथ ही इस car मे पैडल शिफ्ट और स्पोर्ट् मोड भी मिलता है।
सूत्रों के अनुसार यह इंजन एयर ट्रांमीशन का मेल इस car को कुल 9.35 किलोमीटर्स प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 199 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी गई है, कुछ सूत्रों का कहना है इस car के फ्यूल टैंक को एक बार पूरा भरने पर यह car कुल 935 किलोमीटर का सफर तय करने मे सक्षम है।
रोलिंग और ब्रैकिंग सिस्टम (Rolling & braking System) : Mercedes Benz G Wagon Price & Specs in Hindi
पहिये और टायर (Wheels and Tyres)
आपको G wagon मे चारो पहिये (wheels) और स्टेफनी (स्पेयर व्हील) एलाय मिलते हैँ वहीँ इस car G Wagon मे आपको मे 265/60 सेक्शन वाले 18 इंच के टायर दिए गए हैँ और ये उन रास्तों के लिए बेहतर हैँ जहाँ कोई सडक नहीं होती जी हाँ हम जगली और पहाड़ी इलाकों की बात कर रहे हैँ।
ब्रैकिंग सिस्टम (Braking System)
Mercedes G Wagon नामक इस Luxury SUV Car के तमाम अगले और पिछले पहियों मे वेंटीलेटेड डिस्क ब्रैकिंग सिस्टम दी गई है जो इसे बेहतरीन जबड़ा प्रदान करती है, कंपनी के दिखाए गए वीडियोस मे ये भो शामिल है के अगर कोई तुरंत से हाई स्पीड मे सामने आ जाता है तब भी ये car इन ब्रेक्स के ज़रिये वहीँ पर रुक जाने मे सक्षम है जो के आज तक किसी भी car या वाहन मे नहीं देखा गया।
स्टीयरिंग और मूड़ने की क्षमता (Steering Wheel Turning Radius)
इस car Mercedes Benz G Wagon मे आपको इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीरिंग मिलता है जो इस कार के अगले पहियों को कम से कम 6.8 मीटर की जगह मे मोड़ सकते हैँ जो के काफी मज़ेदार बात है।
ससपेंशन सिस्टम (Suspension System)
अगर बात की जाए G Wagon के ससपेंशन सिस्टम की तो G Wagon के अगले पहियों मे मे दो विशबोन्स वाले कॉइल स्प्रिंग मिलते हैँ और इसके पिछले पहियों मे ट्रेलिंग लिंक वाले रिगिड़ एक्सल और कॉइल स्प्रिंग्स ससपेंशयंस सेटअप मिलता है, यह सेटअप ज़्यादातर जंगल और पहाड़ी इलाकों मे ऑफ रोडिंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ है।
आयाम और वज़न (Dimensions & Weight)
Mercedes Benz G Wagon का वज़न (weight)2,489 किलोग्राम है और चौडाई 1,931mm और ऊंचाई (height) 1969mm की है और वहीँ इस car की कुल लेंथ (length) 4,817mm रखी गई है साथ ही इसका ग्राउंड क्लियरन्स (अगले और पिछले पहियों के बिच का अंतर) (Ground clearance) 238mm का है और आपको इसमें 2,890mm का व्हीलबेस (WheelBase) दिया गया है, इसके आलावा Mercedes Benz G Wagon इस प्रीमियम Luxury SUV Car मे आपको 480 लीटर का बूट स्पेस यानि डिग्गी मिलती है।
सुरक्षा उपकरण (Safety Features) : Mercedes Benz G Wagon
Mercedes G Wagon ग्लोबल NCAP टेस्ट मे 5 स्तर रेटिंग के साथ एक बहुत ज़्यादा सुरक्षित Luxury SUV car है वहीँ सुरक्षा उपकरण की भी इसमें कोई कमी देखने को नहीं मिलती।
Mercedes G Wagon मे आपको कुल 9 एयरबैग्स मिलते हैँ जिनमे ड्राइवर और पेसेंजर के एयरबैग्स शामिल हैँ।
Mercedes Benz G Wagon मे ओवरस्पीड वार्निंग (Overspeed warning) भी दिया गया है जिसका मुख्य कारण स्पीड ज़्यादा होने पर ड्राइवर को अलार्म के ज़रिये अपनी गति की जानकारी देना है, अगर ये अलार्म बजता है तो सीधे तौर पर ड्राइवर को ये सूचित किया जाता है के वो अपनी गति को कम करले अगर वो कुछ गति मर्यादा से ज़्यादा नहीं चलना चाहता तो।
उदाहरण के तौर पर ये गई की जब व्यक्ति 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति को प्राप्त करता है तब एक बीप मे अलार्म बजता है लेकिन जब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर यह car पहुँचती है तो ड्राइवर को बार बार अलार्म के ज़रिये ये Luxury SUV अलार्म के ज़रिये सूचित करती है के अब car की गति सुरक्षित हाल से लगभग ज़्यादा हो चुकी है लेहाज़ा अपनी गति मे काबू पाएँ।
इस car Mercedes Benz G Wagon मे काफी ज़्यादा अन्य सुरक्षा उपकरण है जिनमे चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट,सीटबेल्ट वार्निंग,रियर मिडिल सीटबेल्ट पॉइंट, टायर प्रेशर वार्निंग,लेन डिपर्चर प्रीवेंशन,सेंटर हेडरेस्ट,ऑटो इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम और ब्लाइंड अपोट फाइँडर जैसे तमाम सुरक्षा उपकरण शामिल हैँ हालांकि इसमें पुनकगर रिपेयर कितना नहीं दिया गया है।
इंस्ट्रूमेंट कोनसोल (Instrument Consol) : Mercedes Benz G Wagon
Mercedes Benz G Wagon मे आपको एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल दिया गया है जो के अपने आप मे कई उपकरनो का मेला है है और इसमें 2 इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप मीटर,एवरेज स्पीड मॉनिटर,डिजिटल टेकोमीटर,डायनामिक शिफ्ट इंडिकेटर,गियर पोजीशन इंडिकेटर,डिस्प्ले एडजस्टबल ब्राइटनेस,डोर अजर वार्निंग, लो फ्यूल वार्निंग,डिस्टेंस तो एम्प्टी और इंस्टेंट कंज़प्शन आदि उपकरण शामिल हैँ।
प्रकाश व्यवस्था (Lighting System) :
Mercedes G Wagon
लाइटिंग सिस्टम के लेहाज़ से कम्पनी ने काफी काम किया है, इस car के पिछले रोव मे बल्बस ड़िये गए है जो पढ़ने के वक़्त काम आटे हैँ,वनिटी मिरर लाइट्स भी डी गई हैँ जो ड्राइवर और कंडक्टर के लिए उपलब्ध हैँ,इस car यानि Mercedes Benz G Wagon मे ग्लोव बॉक्स के लिए भी अलग से लाइट डी गई है वहीं इस luxury car मे फॉलो मी हेडलैंप्स,विभिन्न रंग मे इंटीरियर लाइट और इंटेलिजेंट कार्नरिंग हेडलाइट मिलती हैँ इसके आलावा लाइट की टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो हेडलाइट, टेल लाइट,car की अगली और पिछली ओर फोग लाइट्स और DRL आदि तमाम लाइटिंग सिस्टम LED सेटअप मे किया गया है।
इंटीरियर्स,एलक्ट्रॉनिक और मल्टीमीडिया सुविधाएँ : Mercedes Benz G Wagon
क्यूंकि ये एक Luxury SUV car है तो Mercedes ने इसमें काफी आरामदायक इंटीरियर्स मुहैया कराये गए हैँ, ड्राइवर की सीट की बात की जाए तो इसमें बहुत सुविधाएँ दी गई है और ये सीट फुल्ली एडजस्टेबल है,ड्राइवर और पेसेंजर समेत तमाम सीट्स लेदर यानी चमड़े की बनी हैँ,सीट के रंगों मे दो विकल्प दिए गए हैँ जिनमे मशीअतो बीज और ब्लैक और दूसरा नट ब्राउन ब्लैक और ब्लैक का कॉमिनेशन दिया गया है वहीं स्टीयरिंग व्हील भी लेदर कवर के साथ आता है।
ड्राइवर और को ड्राइवर सीट 16 तरीकों से एडजस्ट की जा सकती है जिनमे 3 मेमोरी प्रिसेट्स उपलब्ध हैँ जिनमे सीट को आगे पीछे हटाना, बैकरेस्ट को आगे या पीछे हटाना,सीट हाइट को कम या ज़्यादा करना,लुबनार को आगे या पीछे करना या लुबनार को ऊपर या निचे हटाना शामिल हैँ और इसके आलावा ड्राइवर आर्मरेस्ट भी उपलब्ध है और सीटबैक पॉकेट्स भी मुहैया कराये गए हैँ।
पैसेंजर सीट
पेसेंजर सीट की बात की जाए तो ये 60:40 रेश्यो वाली बेंच प्रकार की सीट्स दी गई हैँ,ये पैसेंजर सीट्स चार प्रकार से एडजस्ट की जा सकती हैँ जिनमे बैकरेस्ट को टील्ट करना, सीट को आगे या पीछे हटाना और हेडरेस्ट को ऊपर या निचे सेट करना शामिल हैँ,ये सीट्स पूरी तरह फोल्डेबल हैँ,इसके आर्मरेस्ट कप होल्डर भी मिलता है।
इलेक्ट्रॉनिक और मल्टीमीडिया
Mercedes Benz G Wagon मे आपको एक TFT एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल car प्ले को सपोर्ट करती है,इस car मे कुल 6 स्पीक्डर्स दिए गए हैँ।
इस car Mercedes AMG 350D 4मेटिक मे ब्लूटूथ,डीवीडी प्लेयर,USB कनेक्टिविटी, औक्स कनेक्टिविटी,AM/फम रेडियो,आईपीओड कनेक्टिविटी,वौइस् कमांड और जीपीएस नवीगेशन सहित अन्य सुविधाएँ शामिल हैँ।
इस Mercedes Benz G Wagon नामक Luxury SUV Car मे थ्री वे एयर कंडीशनर मिलता है जिसमे ड्राइवर, को ड्राइवर और पेसेंजर के AC वेंट्स शामिल हैँ,और यही नहीं इसमें आपको एक हीटर भी मिलता है जिसकी मदद से जाड़े/ठंड के मौसम मे अपनी car का अंदरूनी हिस्सा कुछ हद तक गर्म किया जा सकता है और इस सुविधा के चलते ठंड से बचा जा सकता है जब तक आप Car के अंदर हों।
इस Mercedes G Wagon नामक Luxury SUV की दोनों तरफ (आगे और पीछे) पार्किंग सेंसर दीये गए हैँ,इस car मे चावी के बिना भी जाया जा सकता है,car मे इलेक्ट्रिक टील्ट और टेलीस्कॉपिक टेक्नोलॉजी वाला स्टीयरिंग एडजस्टमेंट सिस्टम मिलता है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से स्टीयरिंग की जगह और ऊंचाई बदल सकते हो।
इसके आलावा Car मे क्रूज कण्ट्रोल की सुविधा डी गई है जिसकी मदद से एक बार सेट करने पर car अपने आप चलती है और अपने आप ही मुड़ती भी है और ब्रेक भी लगा लेती है एक तरह से यह सुविधा इसे आटोमेटिक car बना देती है और यह फीचर आजकल 12 लाख मे आने वाली Mahindra XUV 700 मे भी मिलने लगा है, इस Mercedes Benz G Wagon मे मे आपको 12 वोल्ट के चार्जिंग आउटलेट्स भी मिलते हैँ जिनकी मदद से आप फोन वगैरह चार्ज कर सकते हैँ।
महा शहरों मे एक्स शोरूम कीमत : Mercedes Benz G Wagon
एक्स शोरूम नई दिल्ली
1 करोड़ 72 लाख
एक्स शोरूम मुंबई
2 करोड़ 7 लाख
एक्स शोरूम बैंगलोर
2 करोड़ 16 लाख
एक्स शोरूम अहमदाबाद
1 करोड़ 99 लाख
एक्स शोरूम हैदराबाद
2 करोड़ 9 लाख
एक्स शोरूम चेन्नई
2 करोड़ 7 लाख
एक्स शोरूम कलकत्ता
2 करोड़ 8 लाख
एक्स शोरूम पुणे
2 करोड़ 7 लाख
एक्स शोरूम “नवी” मुंबई
2 करोड़ 7 लाख
ध्यान रहे, इस पोस्ट मे सब फीचर्स, specifications और कीमत की जानकारी Mercedes Benz G wagon या Mercedes Benz G Class 350d 4Matic या Mercedes AMG 350D 4Matic के बारे मे दी गई है और ये कीमतों की फेहरिस्त सिर्फ और सिर्फ एक्स शोरूम कीमतों के लेहाज़ से बताई गई हैँ और अन्य चार्जेज के बाद Car की ऑनरोड कीमतों मे काफी अंतर हो सकता है।
Contents