मारुति ने एक नया मॉडल लाकर कर दिया सबकी छुट्टी। जबरदस्त मायलेज और रापचीक फीचर्स के साथ यह गाड़ी भारतीय आटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। मारुति ने ये गाड़ी मार्केट में लॉन्च करके लोगों को दिल पर राज कर दिया। लोग क्यु है इतने दीवाने हैं इस गाड़ी के पिछे और क्या खास है इसमें आईए जानते हैं।
Maruti Swift New Model के न्यु फीचर्स
मारुति का हमेशा नये मॉडल मैं नये नये बदलाव देखने को मिलते है। इस न्यू मॉडल में एंड्राइड ऑटो प्लेट और एप्पल कार प्ले जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ९ इंच की फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम मिलती है।इसके अलावा आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कई ज्यादा फीचर्स दिए हैं मल्टीफंक्शन और स्टीयरिंग व्हील भी दिया है।
Maruti Swift New Model जबरदस्त इंजन और बेहतरीन माइलेज
89 bhp की हाय पावर जेनरेट करने वाले 1.2 लीटर k 12 एंड ड्यूल पेट्रोल इंजन इसमें दिया गया है और 113 न्युटन मीटर की तर्क पैदा करने की कपॅसिटी रखता है। मायलेज की तो बात ही कुछ अलग है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी,नया बदलाव, जबरदस्त इंजन, बेहतरीन मायलेज,और स्पोर्टी लुक की बजह से मारुति ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।
Maruti Swift New Model की कीमत कितनी रहेगी
कीमत की बात करे तो इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। अंदाज के साथ इसकी की कीमत 10 लाख के आस पास जा सकती है। मारुति के अथोराईज बेब साईट में कीमत कि अपडेट दी जाएगी।