मारुति आज देश की ही नहीं बल्कि दुनिया भर की जानी-मानी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है| भारतीय बाजार में मारुति कंपनी सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी बन गई है|
अगर आप कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति इस बार अपने ग्राहकों के लिए गोल्डन चांस लेकर आई है| मारुति कंपनी अपनी Maruti Suzuki Alto K10,Maruti Suzuki Swift, Marurti suzuki wagon R जैसी शानदार कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं|
Maruti Suzuki Alto K10 Discount offers
मारुति अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति अल्टो K10 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है| भारतीय बाजार में यह सबसे सस्ती कारों में से एक है इसकी खूबी यह है कि यह सबसे किफायती कीमत में कई दमदार फीचर्स के साथ आती है|
मारुति अल्टो K10 में l.0 लीटर का इंजन है जो 66bhp की पावर और 89 nm तक का टॉक जनरेट करता है| वही इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपए है मारुति अल्टो K10 कार 30,000 तक का कैश डिस्काउंट 49,000 रुपए का डिस्काउंट और 15,000 तक का एक्सचेंज और कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है|
Maruti suzuki Swift Discount Offers
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है | स्विफ्ट अपनी आकर्षक डिजाइन, किफायती कीमत और बेहतरीन सुविधाओं से सभी का दिल जीत रही है|
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट पर 37,000 तक की छूट का ऐलान किया है इस कार पर 15,000 रू तक का कैश 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 तक कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे मारुति सुजुकी स्विफ्ट की भारतीय बाजार में कीमत 5.99 लाख रुपए से 9.03 लाख रुपए के बीच है|
Maruti Suzuki wagon R
अपनी किफायती कीमत ,आरामदायक डिजाइन और विश्वसनीयता के लिए जानी जाने वाली मारुति सुजुकी वैगन आर भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है| मारुति वैगन आर पेट्रोल मॉडल में 25.19 kmpl तक का माइलेज देती है वहीं इसके CNG वेरिएंट में 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है|
मारुति वेगन आर की शुरुआती कीमत 5,44,500रू है जो टॉप एंड वेरिएंट पर 7.20 लाख रुपए तक जाती है मारुति सुजुकी वैगन आर पर छूट में 25000 की नगद छूट 20,000 का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है|
मारुति की इन गाड़ियों पर भी मिल रही है छूट- मारुति कंपनी अपनी अन्य गाड़ियों Maruti Suzuki S Presso,Celerio,Alto 800 Dzire पर नगद छूट ,कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है|