सुर्खियां बटोरने वाली कार जिसका नाम Mahindra XUV700 है जल्द ही लौंच होने वाली है,
Contents
अभी तक हमें काफी कुछ जानने को मिला है यहाँ तक के इसकी तस्वीरे लीक हो गईं है और कई बार इसे भारतिय सड़को पर चलते हुए भी देखा गया है।
खबर
आज हमें एक वीडियो मिला है जिसमे कार के इंटीरियर्स के बार में काफी जानकारी हासिल हुई है और आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, ज़्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
यह बताया जा रहा है के Mahindra XUV700 इस साल के दूसरे क्वार्टर में लौंच किया जायेगा और ये भी बताया जा रहा है के लगभग अक्टूबर के महीने में ही लौंच किया जा सकता है बरहाल इस बात की ठोस जानकारी नहीं है के अक्टूबर में ही लौंच होगा या 1-2 महीने और लग सकते हैं क्यूंकि यह SUV पहले
लौंच होने वाली थी पर Covid Pandemic के चलते इसके लौंच को डिले कर दिया गया है।
ऑफिसियल वीडियो
इस बार एक नया वीडियो सामने आया है जिसके चलते ये पता चला है के Mahindra XUV700 में नया इनफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जायेगा बिलकुल नये सॉफ्टवेयर के साथ,और यह बताया जा रहा है के ठीक यही इनफोटेइनमेंट डिस्प्ले आने वाली नई Mahindra Scorpio में भी दिया जायेगा जो के जल्द ही इस साल लौंच होगी।
पहले आप यह वीडियो को ध्यान से देखें जिससे आपको समझने मे आसानी हो।
वीडियो मे दिखाया गया है के SUV Parking Mode मे है, और SUV का ड्राइवर और co – ड्राइवर चाय का आनंद ले रहे हैं air इस नई इनफ़ोटेइनमेंट डिस्प्ले पर फ़िल्म देख रहे हैं।
वीडियो मे दिखाया गया है के SUV (XUV700) मे
एक फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कांसोल दिया गया है, वीडियो को देखने के बाद ये भी पता चलता है के SUV में Mercedes-Benz के जैसा ही ड्यूल स्क्रीन सेटअप
मिलता है।
फीचर्स
SUV में Multi – Functional स्टीयरिंग व्हील silvar treatment के साथ मिलता है, पिछले लीकड़ तस्वीरों में ये भी दिखाया गया है के SUV के केबिन meinAC वेंट्स पर क्रोम फिनिश दी गईं है और ड्यूलतूने Color Sheme दी गईं है।
AC वेंट्स को इन्फॉटेनमेंट डिस्प्ले के निचे दिया गया है, dual Climate कण्ट्रोल के लिए स्विचगियर्स और दूसरी इनफार्मेशन को सेंट्रल कांसोल के निचे रखा गया है। पावर बटन को बिच वाले AC vents(Central AC vents) के बगल मैं रखा गया है।
नई XUV700 पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स से लैस होगी। इसमें 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलने की संभावना है, जबकि 6-वे एडजस्टेबल सीट को-ऑक्यूपेंट के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है। बटन डोर ट्रिम पर रखे गए हैं। ड्राइवर सीट में भी मेमोरी फंक्शन मिलने की संभावना है।
हाई-एंड वेरिएंट में लेदर रैप्ड डैशबोर्ड मिलेगा। SUV में टॉप-एंड वैरिएंट के लिए लेदर सीट्स और लेदर फिनिश्ड गियर नॉब, आर्मरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील भी मिलेंगे. इसमें फैक्ट्री फिटेड पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा।
नई Mahindra XUV700 को ADAS ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) भी मिलेगा। महिंद्रा ने ADAS के स्रोत के लिए दक्षिण कोरियाई मैंडो कंपनी के साथ हाथ मिलाया था। SUV में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और पार्क असिस्ट मिलेगा।
इंजन और ताकत
इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – एक 2.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल और एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। जबकि पूर्व लगभग 185bhp की शक्ति का उत्पादन कर सकता है, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगभग 190bhp और 350Nm का टार्क पेश करने की संभावना है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे।
खबर का स्त्रोत : Rushlane और Rendering Source