मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हैं | महाकाल की नगरी उज्जैन से उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने हैं | 2014 में उन्होंने पहली बार इस सीट से विधायक का चुनाव जीता था | आज उनकी पसंदीदा गाड़ी के बारे में जानते हैं
Contents
मोहन यादव इससे करते हैं सफर
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक मोहन यादव के पास टोयोटा, इनोवा कार है | यह 2019 मॉडल की इनोवा है जिसकी मौजूदा कीमत 2,27,130 रुपए दर्ज की गई है |
टोयोटा इनोवा की विशेषताएं
– इंजन 2,393 सीसी 4 सिलेंडर इन लाइन 4 बॉल
सिलेंडर डीओएचसी
- इंजन के प्रकार 2 जीडी-एफटीवी डीजल
- अधिकतम पावर 3400 rpm पर 148 bhp
- अधिकतम टॉर्क 1400 rpm पर 343 mm टाकटोयोटा इनोवा का इंजन और फीचर
इसका डीजल इंजन 2494 सीसी और पेट्रोल इंजन 1998 सीसी का है | वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर इनोवा का माइलेज 1 1.4 से 12.99k.m. प्रति लीटर है |
क्या है टोयोटा इनोवा का साइज
इनोवा 7 सीटर है और लंबाई 4585 mmचौड़ाई 1765 mmऔर व्हील वास 2750 mm है |