Hyundai दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है lहाल ही में हुंडई कंपनी ने अपनी नई एसयूवी Hyundai Creta को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है| हुंडई क्रेटा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|
कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी के शानदार लुक और कटिंग एड्ज टेक्नोलॉजी युवाओं को बेहद आकर्षित करेगा पावरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स शैलेश हुंडई क्रेटा के बारे में जानते हैं|
ज्यादा पावरफुल होगा नया इंजन
नई Creta मौजूदा जेनरेशन से ज्यादा पावरफुल और टार्कियर होगी। हुंडई का नया 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 158 bhp पावर और 260 Nm का टार्क जनरेट कर सकेगा यही ट्रांसमिशन मौजूद 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है जो 138 bhpऔर 242 Nm आउटपुट देता है|
Hyundai Creta Features
नई क्रेटा में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 36 स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, नया डैशबोर्ड डिजाइन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, वायरलेस चार्जर 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हार्ट स्पीकर वाला बस साउंड सिस्टम आदि दिए गए हैं |
Hyundai Creta वेरिएंट और कलर
न्यू हुंडई क्रेटा 7 वेरिएंट और 6 मोनोटोन रंग विकल्पों में पेश की जाएगी ।जिसमें रॉबस्ट एमराल्ड पर्ल, फायरी रेड, रेंजर खाकी एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे जैसे कलर शामिल है।
Hyundai creta का इनसे होगा मुकाबला -भारत में हुंडई क्रेटा का मुकाबला किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, निसाना किक्स, स्कोडा कुशाक ,फॉक्स तैगुन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, और टोयोटा हाई राइडर जैसी कारों से है।
Hyundai Creta Price & Mileage
वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 17.4 से 21.8 किमी प्रति लीटर है ।जबरदस्त खूबियों से लैस हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 20.15 लाख तक है।