खबर
दरअसल TeamBHP की एक खबर के मुताबिक Hyundai ने अपनी SUV का 2021 मॉडल Hyundai Alcazar को Hyundai dealers को भेजना शुरू कर दिया है, इस खबर अनुसार यह Car भारत मे 18 जून 2021 को होगी लॉन्च
Hyundai Alcazar पेट्रोल वेरिएन्ट मे आपको मिलता 2.0लीटर (2,000cc के आसपास) का पेट्रोल इंजन जो पावर बनाता है 157Bhp का और टॉर्क़ बनाता है 192nm का।
इसमें डीजल इंजन विकल्प भी दिया गया है जिसमे 1.5लीटर (लगभग 1500cc) डीजल इंजन दिया गया है जो पावर बनाता है 113Bhp का और टॉर्क़ बनाता है 250nm का मिलता है।
ज़ाहिर है डीज़ल वेरिएन्ट मे कम cc इंजन होने के बाद भी इनीशियल पिकअप (शरूआती गति) जयदा होगी क्यूंकि डीजल वेरिएन्ट मे हमेशा टोर्क़ ज़्यादा ही मिलता है पेट्रोल वेरिएन्ट जे मुक़ाबले।
दोनों ही पेट्रोल और डीजल वेरिएँट्स मे 6 स्पीड मैन्युअल का और 6 आटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलता है, अब एक लीक के मुताबिक ये बताया जा रहा है के नई Hyundai Alcazar मे 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मीलेगा।
वैसे देखा जाये तो Hyundai Alcazar Hyundai Creta का ही 7 सीट वाला वर्ज़न है, हालाके इसमें आपको एक 6 सीटर विकल्प भी मिलता है जिसके दूसरे रोव मे भी दो कैप्टेन सीट्स मिलती है और इसमें दूसरे रोव के यात्रीयों को वायरलेस चार्जर और सीटबैक टेबल्स भी मिलते हैं।
अगर फीचर्स (सुविधाओं) की बात करें तो इस SUV Hyundai Alcazar मे आपको 10.25″ वाला टच इन्फॉटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो के एंड्राइड ऑटो और एप्पल car प्ले को सपोर्ट है,वंटीलेटेड-सीट्स,पानारोमिक सुनरूफ,ड्राइवर के लिए 8-Way(8 अलग अलग हिसाब से) power-adjustable सीट + क्लाइमेट कण्ट्रोल भी मिलता है।
अब इसके एक नये लीक के द्वारा इसके dimensions भी सामने आये हैं, dimensions निचे दी गईं तवीर मे दिखाए
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले और ऐसी ही और खबरो के लिए हमारे नये पोस्ट का इंतेज़ार करें।