Contents
शायद आपको याद होगा के एक दौर था जब बाइक जैसी दिखने वाली लूना (Luna) का बड़ा शोरा था और उसी दौर मे Heropuch भी भारतीय लोगों की पहली पसंद हुआ करती थी, क्यूंकि उसमे गियर बदलने की झंजट नहीं होती थी, आज भी पेट्रोल ईंधन से चलने वाले मोपेड भारत मे बिक रहे हैँ जैसे की TVS XL 100, लेकिन आज हम आपको Honda New Electric Moped Launch के बारे मे बताने वाले हैँ।
खबर कुछ यूँ है के यूरोपिय यूनियन इंटेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस की कुछ ज़ारी करदा तस्वीरों मे Honda की जानिब से आने वाले नये इलेक्ट्रिक मोपेड की छवि दिख रही है,वैसे तो Honda ने पहले ही ये बता दिया है के वो साल 2025 तक वैश्विक बाज़ारों मे अपने दस नये इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने वाले हैँ वहीँ अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है के उन 10 मे से दो इलेक्ट्रिक मोपेड होने वाले हैँ।
कुछ महीनों पहले ही हमने आपको नाहक इलेक्ट्रिक मोपेड के बारे मे बताया था और उसके जैसे और भी इलेक्ट्रिक मोपेड फिलहाल भारतीय बाजार मे उपलब्ध हैँ लेकिन किसी बड़ी कंपनी यानि हीरो, हौंडा, बजाज या फिर TVS वगैरह किसी कंपनी ने अब तक अपना इलेक्ट्रिक मोपेड नहीं पेश किया है, जहाँ देखो वहां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ही नज़र आ रहे हैँ, इसी बिच अगर Honda अपना यह इलेक्ट्रिक मोपेड भारतीय बाजार मे लॉन्च करता है तो ये एक hit साबित हो सकता है।
अगर बात Honda New Electric Moped launch (Hindi) की ही चल रही है तो हम आपको याद दिला दें की पुरानी Luna मे आपको पेट्रोल इंजन के साथ साथ पेडल भी मिलते थे जिससे तनाव होने पर Luna स्टार्ट हो जाती थी, इस इलेक्ट्रिक मोपेड मे भी लगभग वैसा ही सिस्टम दिया जाने वाला है।
इन कांसेप्ट तस्वीरों मे तो यही दिख रहा है के सिस्टम कुछ ऐसा होगा की पहले पेडल लगाने होंगे फिर उसके तनाव से यह मोपेड गति मे आएगा फिर जब पेडल से धक्का लग जायेगा तब इसका मोटर ठीक तरह से चलेगा।
इससे मोटर पर दबाव भी कम पड़ने की संभावना है वहीँ इसका एक और एक फायदा ये है की जब बैटरी का चार्जिंग ख़त्म हो जाए तब आप इसे पेडल द्वारा भी चला कर अपनी मंज़िल तक पहुँच सकते हैँ और क्यूंकि ये मोपेड काफी हल्का होने वाला है तो पेडल मारने मे भी ज़्यादा कष्ट ना होने का अनुमान लगाया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक मोपेड (Electric Luna) मे आपको आगे की और एक गोलाकार हेडलाइट मिलेगी, पीछे की ओर एक छोटी सी टेल लाइट और दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स मिलने वाले हैँ और आप इसके तमाम लाइटिंग सिस्टम के फुल LED सेटअप होने की भी उम्मीद कर सकते हैँ, इसके आलावा इसमें आपको 17 इंच के एलाय या उसके जैसे दिखने वाले पहिये भी मिल सकते हैँ।
फिलहाल इन तस्वीरों मे सिर्फ चलाने वाले के लिए सीट उपलब्ध दिख रही है लेकिन हम आपको बता दें की ये सिर्फ एक कांसेप्ट है लेहाज़ा कमर्शियल यूनिट्स मे पीछे बैठने वाले यानि पिलियन के लिए भी सीट उपलब्ध होंगी,वहीँ सीट और हैंडल के बिच वाले हिस्से मे निचे थोड़ी सी जगह दी गई जिसमें आप अपनी ज़रुरत का छोटामोटा सामान रख समते हैँ।
इस मपेड मे आपको हब मोटर दिया जाने वाला है जिसे किसी चैन या बेल्ट की ज़रुरत नहीं पडती, लेकिन इसके साथ ही आपको एक चैन सिस्टम अलग से मिलेगा जो सीट के ठीक निचे दिए गए पेडल्स से जुडी रहेगी और इससे आपको दूसरा फायदा वो होने वाला है जिसके बारे मे हम आपको पहले ही बता चुके हैँ, इसके आलावा आपको इसमें CBS (कमबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम) भी दिया जा सकता है।
हौंडा इस इलेक्ट्रिक मोपेड को साल 2023 मे ऑफिसियली लॉन्च करेगा लेकिन बुरी खबर ये है की इसके भारत मे आने के आसार बहुत कम दिख रहे हैँ, लेकिन हम ये आशा करते हैँ हौंडा इसे भारत मे ज़रूर कम दामों पर लॉन्च करें ताकि भारतीय लोग भी इसका लाभ ले सकें,अब आज की यह खबर यहीं समाप्त होती है अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूलें, धन्यवाद।
<<<तस्वीरों और खबर का स्त्रोत >>>
ये भी पढ़ें :- सितंबर मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV | Top 3 Best selling Mid Sized SUV cars in September 2022 Hindi