भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम की वजह से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। भारतीय बाजार में पहले से ही कई इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है और आगे भी नयी कार लॉन्च होती रहेंगी। बहुत जल्द ही एक और EV कार लॉन्च होने वाली है जिसका नाम है चेरी लिटिल अंट जो चीन में पहले ही लॉन्च होगयी है। ये गाड़ी अपने नाम की तरह छोटी और आकर्षक है ।
कितना माइलेज देगी
इस बॉक्स जैसी कार में 35 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई गई है जो आपको 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सड़कों पर दौड़ सकती है। बैटरी के साथ 41 हॉर्स पावर की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जिसके कारण ये एक ही चार्ज में 408 किलोमीटर का रेंज देती है।
जानते हैं इसके फीचर्स
इस आकर्षक दिखने वाली कार में अनेक फीचर्स हैं। इसके सारे फीचर्स एडवांस्ड और डिजिटल हैं। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है जो आपके मनोरंजन के लिए बढ़िया है। इसके अलावा इसमें एक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मौजूद है। इसका 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा और एक पैनोरैमिक सनरूफ आजकल के युवाओं को बहुत पसंद आएगा। ये छोटी फॅमिली के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। कार ड्राइव करने वाले को अडजस्टेबले सीट का एडवांटेज भी मिलेगा।
क्या होगी इसकी कीमत
वैसे Cherry Little Ant की साइज और फीचर्स के हिसाब से ये किफायती गाड़ी है। चीन के बाजार में ये 77,000 युआन तक बिकती है। उस हिसाब से भारतीय रुपये में 8.92 लाख रुपये होगी। भारत में लॉन्च होने के बाद, इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है |
कब होने वाली है भारत में लॉन्च
ये छोटी सी डिज़ाइनर EV कार चीन में धूम मचा रही है अपने आकर्षक फीचर्स से। यह कार अपनी कीमत और परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत लेगी। अब भारत में जल्द ही इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है, पर अभी तक तारीख और कीमत निश्चित नहीं |