Tata Nexon 2017 से भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है। यह ब्रांड की पहली क्रॉसओवर एसयूवी है।
टाटा कंपनी ने दावा किया है कि 2024 में इसके मॉडल को और भी बेहतर बनाने का कार्य करेगी। टाटा नेक्सॉन 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी, ब्रीज़ा से होता है।
Tata Nexon के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टाटा नेक्सन डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन दोनों में उपलब्ध है।इसका डीजल इंजन 1497cc while पेट्रोल इंजन 1199cc का है। यह मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर नेक्सॉन का माइलेज 17.01 से 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह कार 5 सीटर है, जिसकी लंबाई 3995,चौड़ाई 1804 और व्हीललेस 2498 है। इस कार में 7 कलर ऑप्शन के साथ अपने मनपसंदी कलर को चुन सकते हैं।
Tata Nexon Cruiser Price
भारत में टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है, जिसकी कीमत 7.28 लाख रूपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 14.25 लाख रूपये तक जाती है। ये 5 ट्रिम लेवल के 44 वेरिएंट में पेश टाटा नेक्सॉन लुक और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है।