बजाज पल्सर की क्रेज युवा पीढ़ी में सबसे ज्यादा रहीं हैं। पेट्रोल पर चलने वाली गाड़ियां लेने में युवाओं में बढ़ी ही नाखुशी होती है। बजाज पल्सर का इव्ही का सर्च नेटवर्क में सबसे ज्यादा होता हैं। पल्सर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट के इंतजार में काफी सारे लोग हैं।
मार्केट में भी आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ीयों की ज्यादा डिमांड बढ़ने लगी है। मार्केट सर्वे के अनुसार बजाज ने पल्सर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लाने का ऐलान किया है।
आधुनिक टेक्नोलॉजी, शानदार मायलेज, बेहतरीन फीचर्स,बॅटरी परफॉर्मेंस और इकोनामी इन सभी चीजों को ध्यान में रखतें बजाज कंपनी एक ऐसी पल्सर इव्ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है जो युवा पीढ़ी के दिल पर राज कर सके
Bajaj Pulsar EV का कैसा है बॅटरी परफॉर्मेंस
Bajaj Pulsar EV का कैसा है बॅटरी परफॉर्मेंस एकदम पावरफुल है। इसमें 4 किलो वॅट की दमदार बैटरी दिया गया है। बैटरी एक बार फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेती है।
बस एक बार सिंगल चार्ज करो और सुबह निकल पड़ो शाम तक चार्जिंग का झंझट नहीं आराम से 200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देंगी। युवा पीढ़ी की तो जान से भी प्यारी होगी।
Bajaj Pulsar EV के कमाल के स्मार्ट फीचर्स
इसमें और भी काफी शानदार फीचर्स हैं जैसे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर ये सभी डिजिटल दिया गया है। और भी ब्ल्यूटूथ,वाय-फाय फोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग, इस प्रकार के मॉडर्न पिक्चर्स दिए गए हैं।इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट को दो क्वालिटी में लॉन्च किया जा सकता है।
Bajaj Pulsar E V कि क्या होगी कीमत और कब होगी लॉन्च
Bajaj Pulsar E V भारतीय बाजार में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ लेकिन नये साल 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी अंदाज से कीमत 1, 50,000 रुपये हो सकती है।