आजकल भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में डिस्काउंट ऑफर दे कर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है। नया नया गाड़ी में डिस्काउंट ऑफर की मार्केट में सबसे ज्यादा चलती है।आज हम आपको जानकारी देते हैं।
कौन से गाड़ी में कितना डिस्काउंट है और कौन-सी गाड़ी की वॉट लगने वाली है। हिरो, बजाज पल्सर गाड़ी को टक्कर देने के लिए QJ Motor आपने 3 मॉडल पर 40,000 की भारी छुट दे रहीं हैं। आइये जानते हैं कौन से मॉडल पर कितना दिया है डिस्काउंट।
QJ Motor SRC 500 में कितना मिला डिस्काउंट
QJ Motor SRC 500 यह कंपनी का आजतक का सबसे बेहतरीन मॉडल रहा है। इसके कीमत में काफी बदलाव कर चुके हैं। इसकी कीमत 2,79,000 रुपये थी। कंपनी ने 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे कर ग्राहक ये गाडी 2,39,000 रुपये में घर ले जा सकते हैं।
QJ Motor SRV 300 में भी भारी छुट
QJ Motor SRV 300 इस मॉडल की कीमत में भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया गया है। सीधे 40,000 रुपये कि भारी कटौती कर दी है। 3, 59,000 रुपये की ये बाइक अब आप 3,19,000 घर ले जा सकते हैं।
QJ Motor SRV 300 कीमत में भारी कटौती।
QJ Motor SRV 300 पर भी भारी छुट ऑफर की है। यह गाड़ी अब तक 1 लाख 70,000 रुपये में मिलती थी अब QJ ने 31,000 रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर किया। अब ये गाड़ी की शोरूम प्राइज 1 लाख 39,000 रुपये कर दी है।
QJ Motor ने डिस्काउंट ऑफर दे कर ग्राहकों खुश कर दिया है। QJ Motor के तीन मॉडल में दिये गये भारी बदलाव 8 जनवरी 2024 से लागू कर दिया है। भारत में इस कटौती के भारी डिमांड देखने को मिल रहा है।