बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जो बना एक लाख से भी ज्यादा ग्राहकों की नंबर वन पसंद | बजाज चेतक भारतीय बाजार ऑटो कंपनी द्वारा निर्मित एक इलेक्ट्रिक मोटर स्कूटर है जो इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइलिंग वाला स्कूटर है जो काफी अट्रैक्टिव दिखता है। अभी तक इस स्कूटर की 104200 यूनिट्स बिक गए है।
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है-
वैसे तो बजाज चेतक की कीमत 1लाख30000 रुपए है लेकिन अब ₹15000 की छूट के बाद आप इसे मात्र 1लाख15000 में घर ला सकते हैं। अगर आप “टेक पैक” चाहते हैं तो 121000 रुपये में आपको गाड़ी मिल सकेगी।
बजाज चेतक बैटरी कितने समय तक चलती है-
पिछले अर्बन वैरिएंट में बजाज चेतक में 2.9 kwh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में 108 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। लेकिन अब नए वैरिएंट में IDC सर्टिफाइड रेंज के कारण ड्राइविंग रेंज बढ़कर 113 किलोमीटर हो गयी है।
Bajaj Chetak के शानदार फीचर्स –
फीचर्स की बात करें इसमें कांबी ब्रेकिंग सिस्टम चार्जिंग पॉइंट फास्ट चार्जिंग डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ओट टेंपर अलर्ट और अंडर सीट 18 लीटर स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए है।
इस स्कूटर में 12 इंच के एलॉय वीइल्स दिए गए हैं। राइडर की सेफ्टी के लिए स्कूटर में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर CBS दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कॉल, मेसेज नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नोटिफिकेशन जैसी कुछ इंपोर्टेंट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले करेगा
जाने बजाज चेतक की बड़ी खूबियां-
- चेतन एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगा इसमें कई जगहों पर हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। 2. स्कूटर में दो रीडिंग मोड दिए गए हैं फुल चार्ज पर दोनों मोड में स्कूटर रेंज अलग-अलग है 3.चेतक इलेक्ट्रिक को बेचने के लिए बजाज अपने मौजूदा नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।