दरअसल MoneyControl की एक खबर के मुताबिक ये पता चला है के इस महीने जून के दौरान Bajaj Auto की बिक्री मे 24% बढ़ोतरी दर्ज की गईं है।
खबर
ये खबर इस गुरुवार को आयी थी जिसमे यह बताया गया के bajaj Auto की बिकरी मे 24% का सुधार आया है जिसमे बिक्री के कुल आंकडे 3,46,136 हैं, यह आंकड़े इस साल के जून महीने के हैं अगर इन्हे पिछले साल के जून माह के आंकड़ों से तुलना की जाये तो आपको बता दें के पिछले साल के जून महीने मे Bajaj 2,78,097 बेच पाया था।
घरेलु बिक्री(Domestic Sales)
अगर डोमेस्टिक सेल्स की बात की जाये तो भारत मे bajaj ने कुल 1,61,836 जून महीने मे बेचे हैं और साल 2020 जून मे Bajaj 1,61,836 यूनिट ही बेच पाया था, अगर पिछले साल के डोमेस्टिक बिकरी और इस साल की घरेलु बिक्री (domestic sales)की तूलना की जाए तो पिछले साल से 7% ज़्यादा बिक्री हुई है bajaj auto के वाहन की जो के एक बड़ी क़ामयाबी मानी जा सकती है।
Bike बिक्री
तमाम Bikes की बिक्री इस साले 3,10,578 हुई है और पिछले साल 2,55,122 bikes ही बिक पायी थी, वैसे देखा जाए तो 22% तो सिर्फ bike की बिक्री मे ही मामला ऊपर लग रहा है पिछले साल के मुक़ाबले।
Bajaj Auto के अनुसार तमाम कमर्शियल बिक्री 35,558 हुई है इस साल और पिछले साल 22,975 यूनिट्स बेचे the bajaj ने जो भी आंकड़ों के मुताबिक़ 55% की बढ़ोतरी हुई है ये बात खुद कंपनी ने कही है।
वाहन निकास बिक्री (Export Sales)
अगर वाहन निकास बिक्री (Export sales) की बात करें तो पिछले साल के मुक़ाबले 43% की बढ़ोतरी हुई है,खबर के अनुसार इस बार 1,54,938 यूनिट्स आंतर राष्ट्रीय बाज़ारो मे निकास करके बेचे है bajaj ने जबकि पिछले साल इसी जून महीने मे 1,08,427 यूनिट्स को आंतर राष्ट्रीय बाज़ारो मे Bajaj बेच पाया था।