कीमत ऑनरोड नई दिल्ली 93,690₹
Bajaj ने अपने Pulsar NS सीरीज में 2 bikes भारत में लॉन्च किये थे जिनका नाम Bajaj Pulsar NS 160 और Bajaj Pulsar NS200 है।
इस Bajaj Pulsar NS सीरीज में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल जिसका नाम Bajaj Pulsar NS 125 है यह अब भारतीय बाजार में लौंच कर दिया है, हालके ये मॉडल लगभग 3-4 महिने पहले ही इंदौसया समेत कई मुल्को में लौंच हो चूका था।
Pulsar NS 125 के पहले भारत में Bajaj Pulsar LS 135 सबसे सस्ती इस डिज़ाइन में आनेवाली नेकेड pulsar बाइक थी पर अब इसकी जगह Bajaj Pulsar 125 ने लेली है।
Bajaj Pulsar NS 125 124.4सीसी का सिंगल सिलिंडर Air cooled इंजन मिलता है जो power पैदा करता है 11.99 bhp की @8,500rpm पर और 11 nm का torqe 7000rpm पर.
इस बिकवा में टोटल 5 गियर्स दिए गए हैँ। कंपनी के अनुसार Bajaj Pulsar 125 का power to weight रेश्यो है 83ps Per 1टन है।
Bajaj Pulsar NS 125 में अगले और पिछले डोनो टायर की साइज 17 इंच के MRF कंपनी के hहैँ, अगले टायर 80 सेक्शन हैँ जबकि इसका पिछला टायर 100 सेक्शन का है, ब्रैकिंग के लिए इसके अगले व्हील में 240mm का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है और पिछले व्हील में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसका करबा weight (वज़न ) है 144 किलो ग्राम जो के इसको रेगुलर Pulsar 125 से 7 किलो ग्राम ज़्यादा वजनी बनता है। इसका डिज़ाइन ज़्यादातर Bajaj Pulsar NS 160 जैसा ही है। पर इसमें अलेहादा कलर्स मिलते हैँ।
Bajaj Pulsar NS 125 में हेलोजन हेड लाइट्स दि गईं है और टर्न इंडिकेटर्स में बल्ब दिए गए है हालाके Tail लाइट LED ही दी है है बाकी सब Pulsar सीरीज की bikes की तरह और इसकी tail लाइट का डिज़ाइन Pulsar 150, Pulsar 180 और Pulsar 150 से थोड़ा अलग दीखता है, इसका LED tail बाकी Pulsar की NS सीरीज़ में आने वाली और AS 150/ AS200 जैसा डिज़ाइन है जो के Pulsar की रेगुलर tail लाइट से ज़्यादा आकर्षक और नया लगता है।
Bajaj Pulsar NS 125 की कीमत एक्स शोरूम की कीमत 93,690₹ रखी गईं है जो के इसे Bajaj Pulsar NS 160 से 16,000₹ सस्ती है और 20,000₹ मेहेंगी है रेगुलर Bajaj Pulsar 150 से।