Aston Martin’s Flagship car DB12 in Hindi
वैसे आपने स्पोर्ट्स कार के बारे मे तो सुना होगा और साथ ही सुपर स्पोर्ट्स कार के बारे मे भी सुना होगा, मगर क्या आपने “सुपर टूरर” के बारे मे सुना है? जी हाँ, गेदन देश की कार कंपनी Aston Martin ने अपनी DB12 को एक स्पोर्ट्स टूरर के लेहाज़ से लॉन्च किया है, इस कार को कंपनी ने अपनी पूर्व फ्लैगशिप कार के DB11 के सक्सेसर के रूप वैश्विक बाजार मे उतारा है।
गेदन की कार कंपनी Aston Martin ने अपनी नई फ्लैगशिप कार Aston Martin DB12 को वश्विक बाज़ारों मे लॉन्च कर दिया है, यह कार दुनिया की सबसे पहली “Super Tourer” कार है, इस कार को लॉन्च करते समय Aston Martin कंपनी की सो साला एनिवर्सरी हो चुकी है वहीँ यह भी बताया जा रहा है के इस कार के लॉन्च पर अब तक DB सीरीज को 75 साल पुरे हुए हैँ।
ये भी पढ़ें : Nissan GTR R35 की चौकाने वाली बातें
कार के इंजन और पावर फिगर्स की बात की जाए तो Aston Martin DB12 में आपको 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो पावर बनाता है 680bhp का और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है,इन आंकड़ों की मानें तो Aston Martin DB12 के पावर फिगर्स अपनी पूर्व कार DB11 से 34 प्रतिशत ज़्यादा हैँ, यह कार 325 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पुहंच सकती है और यह भी दावा किया जा रहा है के यह कार 0 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड से 100 किलोमीटर प्रतिघण्टा स्पीड को मात्र 3.5 सेकंण्ड्स मे छू लेती है।
अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो इस Aston Martin DB12 का कोई जवाब नहीं है, इसके सामने की ओर एक बड़ी सी और यगाना किस्म की ग्रिल दी गई है जो देखने मे काफी खूबसूरत लगती है,जबकि पीछे की ओर से अपनी पूर्व फ्लैगशिप कार DB11 की तरह ही दिखती है, इस कार में आपको 21 इंच मे पहिये मिलते हैँ और माइकलीइन Sport 5S टायरस भी दिए गए हैँ, कंपनी द्वारा इस कार मे हर चीज प्रीमियम देने की कोशिश की गई है, तस्वीर मे देखने पर यह पता चलता है के यह कार ज़मीन से बिलकुल चिपक कर चलती है।
यह Aston Martin DB12 कार पहले से बेहतर स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है, इस कार मे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कण्ट्रोल दिया गया है, शीतलता के लिए इसमें नया और बेहतर रेडीएटर भी दिया गया है, अगर ब्रैकिंग की बात की जाए तो कार के अगले पाहियों मे 400mm के कास्ट आयरन से बने हुए डिस्क ब्राक्स दिए हुए हैँ और कार के पिछले ओहियों में 360mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैँ, यह एक कौप कार भी है तो इसे काफी एरो डायनामिक रखा गया है।
अगर बात की जाए इंटीरियर इलेक्ट्रॉनिक्स की तो Aston Martin DB12 में आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जिसमे कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलते हैँ,इसके आलावा इसमें आपको बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलता है, इस फ्लैगशिप कार में आपको ड्राइवर असिस्ट और कनेक्टिविटी सॉफ्टवेर मिलता है और इसके आलावा इसमें नेवीगेशन सिस्टम भी मिलता है, इस कार मे आपको प्रीमियम क्वालिटी की लेदर (चमड़े की) सीट्स भी दी गई हैँ जो के काफी खूबसूरत दिखती है, क्यूंकि ये एक “सुपर टूरर ” है तो इसमें आपको कार्गो रूम भी दिया गया है।
फिलहाल कंपनी ने वैश्विक बाज़ारों के लिए कार की घोषणा कर दी है मगर कब कमर्शियली उपलब्ध होंगी इसकी ख़ास जानकारी नहीं दी है, मगर ये बताया जा रहा है के साल 2023 के तीसरे क्वार्टर यानी अगस्त या सितम्बर के महीने मे मिलना शुरू होंगी, जब इतनी बढ़िया कार खरीदने का मन हो तो थोड़ा सब्र तो किया ही जा सकता है, और सबसे ज़ुरूरी बात ये है के इसकी कीमत की अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है मगर कुछ ही अरसे के बाद इसका भी खुलासा हो जायेगा।