Acko Car बीमा रिव्यु | Acko Car Insurance Review Hindi
Acko अपनी पॉलिसीज का आए दिन काफी प्रचार किया करता है आपने भी टीवी, यूट्यूब, वेबसाइट या किसी अन्य वीडियो वाचिंग प्लेटफार्म पर आपने Acko इन्शुरन्स प्लान का ऐड देखा ही होगा, हाँ हम उसी Acko Car Insurance Plan की बात कर रहे हैँ।
Acko Car इन्शुरन्स एक comprehensive Car Insuarance Plan पालिसी है जिसमे आपको ओन डैमेज प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है जिसे हम हिंदी मे समझायें तो जब एक्सीडेंट होता है और Acko car इन्शुरन्स उपभोगता को किसी तरह का जानी या माली नुकसान होता है तो कंपनी उसका नुकसान उठाती है।
अगर बात की जाए नेटवर्क गेराजस की तो आपको ये बात जान कर हैरानी होंगी की acko car insurance प्लान मे आपको कंपनी का एक भी गेराज नहीं मिलता, यह जान कर हमें भी उतना ही खेद हुआ जितना इस बात को पढ़ कर अभी आपको हो रहा है, लेकिन Acko Compreshensive Car इन्शुरन्स प्लान मे आपको 9 कवर एडोन्स मिलेंगे।
एक बार इस प्लान को खरीदने के बाद जब पालिसी समय समाप्त हो जाता है तब आपको रिन्यूअल के समय नॉक्लेम पालिसी के तहत 50% की छुट्टी मिलती है जो की काफी अच्छी बात है,इंजन प्रोटेक्शन भी इस पालिसी मे शामिल है, इसके आलावा को हर को-पैसेंजर के लिए भी 1 लाख तक एक्सीडेंट कवरेज भी Acko कंपनी मुहयया करा देगी।
इस Acko Car Insurance मे आपको जीरो डिपेरसिएशन कवर,रोडसाइड असिस्टेंस कवर,के रिपोसमेंट कवर और कोस्समबल्स आइटम कवरेज भी मिलता है, कवरेज कोसुबल्स आइटम्स मे इंजन आयल,लुब्रिकेँट्स और नट ब्लॉट्स जैसी चीज़ेँ शामिल हैँ,अगर आप Acko Car Insurance Online प्राप्त करना चाहते हैँ तो आप पर सकते हैँ।
Acko Car Insurance policy 3.5 स्टार की रेटिंग पा चूका है जो के ठीकठाक आंकड़े काज जा सकते हैँ।
Acko Car Insurance की खामियाँ
1) Acko Car Insurance मे Car के किसी भी मैन्युफैटकरिंग डिफेक्ट के लिए कोई कवरेज नहीं मिलता
2) acko car insurance मे वियर एंड टेअर कवरेज नहीं मिलता
3) ऐड ऑन के नाम पर कोई भी डिस्पैर्शियशन कवरेज नहीं मिलता
Acko Car इन्शुरन्स के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल FAQ
Acko Car insurance इतना सस्ता क्यों है? Why ACKO insurance is so Cheap?
जवाब : कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारी और शाखाओं की संख्या कम होना हर प्रोडक्ट की कीमत पर बड़ा असर डालता है, इस Acko Insurance कंपनी की शाखाओं और कर्मचारियों की संख्या प्रतिनिधियों की तुलना मे बहुत कम है साथ ही Acko Car Insurance Policy की बिक्री भी काफी कम होने के कारण Acko Car Insurance काफी सस्ती प्रीमियम मुहैया कराता है।
क्या Acko car insurance एक भरोसेमंद कंपनी है? Is ACKO insurance genuine?
जवाब : जी बिलकुल, Acko Insurance कंपनी एक भरोसेमंद बीमा कंपनी है,यह भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा प्रमाणित और लाइसेंस प्राप्त कंपनी है।
क्या Acko Insurance एक चीनी कंपनी है? Is Acko Chinese Company?
जी नहीं, एको सामान्य बीमा लिमिटेड (Acko Genral insurance limited) एक भारतीय गैर सरकारी बीमा कंपनी है।
क्या अपनी नई car के लिए acko Car insurance के policy के साथ जाना चाहिए? Is Acko Insurance Good For New Cars?
जवाब : जी हाँ, Acko Car Insurance से अपनी car का बीमा कराना अच्छा है जब आप किसी अच्छे comprehensive car insurance की तलाश मे हों,इसके आलावा कंपनी का दावा है 82.35 प्रतिशत का निपटान अनुपात (claim settlement) देंगे।