कई लोग सिर्फ VIP गाड़ियों के ही नहीं बल्कि VIP नंबर के भी शौकीन होते हैं | जहां हर आदमी वीआईपी बनने की होड़ में लगा हुआ है वहीं कार के वीआईपी नंबर प्लेट का भी देश में अलग ही क्रेज है |
वीआईपी नंबर के लिए आपको आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन ही इस प्रक्रिया को पूरा करके आप वीआईपी नंबर प्लेट हासिल कर सकते हैं |
कैसे करें वीआईपी नंबर के लिए अप्लाई
अगर आप अपनी कार या बाइक के लिए कोई वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत सरकार की parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर फैंसी नंबर वीआईपी नंबर सेक्शन पर क्लिक करें और इसमें लॉगिन करें रजिस्टर करें इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन अप करें |
नंबर के अनुसार होती है कीमत
कार या बाइक का नंबर जितना यूनिक होता है कीमत भी उसकी उतनी ही ज्यादा होती है क्योंकि अलग-अलग राज्यों के वीआईपी नंबर्स की कीमत अलग-अलग है | इन नंबर्स की शुरुआत 2000 से लेकर लाखों रुपए तक हो सकती है |
अगर किसी एक नंबर के लिए ज्यादा लोगों द्वारा अप्लाई किया जाता है तो कीमत भी ज्यादा हो सकती है | कई बार लोग अपना लकी या फैंसी नंबर पाने के लिए मुंह मांगी कीमत चुकाने को भी तैयार रहते हैं |
फ्री के नंबर से सतर्क और सावधान रहे
कुछ साल पहले कंपनी के हाथ में फ्री में नंबर दिलाने की व्यवस्था थी | जिसके चलते लोगों को आसानी से वीआईपी नंबर मिल जाते थे लेकिन आपको बता दें कि सरकार ने ऐसी कोई भी प्रक्रिया बंद कर दी है इसलिए ठगी का शिकार ना हो सतर्क और सावधान रहें |