जनवरी 2024 में फॉक्सवैगन अपनी कारों पर छप्पर फाड़कर डिस्काउंट ऑफर लेकर आयीं है। 4.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर ग्राहकों को मिलेगा। डिस्काउंट में ३ गाड़ियों का नाम आगे है।
वो है वर्सूट सेडान, टाइगुन SUV और टिगुआन SUV. ये धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर ग्राहकों को 31 जनवरी तक मिलेंगी। वर्सूट सेडान, टाइगुन SUV और टिगुआन SUV इनमें से आप कौन-सी भी कार खरीदना चाहते हो तो आइये जान लेते हैं डिस्काउंट के बारे में पुरी जानकारी हम आपको बता देते हैं।
वर्टूस सेडान
वर्टूस सेडान कार पे कंपनी आप को टोटल डिस्काउंट 1, 67,000 लाख रुपये दे रहीं हैं। इसमें 1, 00,000 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है। एक्सचेंज बोनस 20,000 हजार रुपये, कॉरपोरेट कॉपॊरेट 17,000 हजार, और स्पेशल डिस्काउंट 30,000 हजार रुपये जाहिर किया है।
टाइगुन SUV
फॉक्सवेगन टाइगुन SUV कार पे कंपनी आप को टोटल डिस्काउंट 1, 91,000 लाख रुपये दे रहीं हैं। इसमें 1, 00,000 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है। एक्सचेंज बोनस 40,000 हजार रुपये, कॉपॊरेट 20,000 हजार, और स्पेशल डिस्काउंट 31,000 हजार रुपये जाहिर किया है।
टिगुआन SUV
फॉक्सवेगन टिगुआन SUV कार पर सबसे ज्यादा टोटल डिस्काउंट 4, 19,999 लाख रुपये दे रहीं हैं। इसमें 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। एक्सचेंज बोनस 75,000 हजार रुपये, कॉपॊरेट बोनस 1, 00,000, स्पेशल डिस्काउंट 84,000 हजार रुपये, और 85,999 हजार रुपये 4 साल का सर्विस पैकेज जैसा जम्बो डिस्काउंट शामिल हैं।
महंगी भी होगी कार
फॉक्सवैगन ग्राहकों को कहीं कार में डिस्काउंट ऑफर कर रही है तो दूसरी तरफ़ इसी महीने अपनी गाड़ियों का कीमती में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बताया था की, 1 जनवरी 2024 से पैसेंजर कार्स इंडिया बढ़ती इनपुट और मैटेरियल लागत के कारण 2%तक बढ़ोतरी की योजना बना रही है।