आज पूरे हिंदुस्तान में टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट का कब्जा जमाए हुए हैं | टाटा मोटर्स की नेक्सोन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
इलेक्ट्रिक कार को चलाने का खर्च बेहद कम आता है पर समय के साथ बैटरी खराब होने के कारण बैटरी बदलवाने का खर्च भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर नेक्सन ईवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको इसके बैट्री रिप्लेसमेंट में लगने वाले खर्च के बारे में जरूर जानना चाहिए।
घबराने की नहीं है जरूरत
Nexon Ev के मालिकों को घबराने की जरूरत नहीं है | यदि बैटरी 1.36 लाख किलोमीटर दूरी तय करने के बाद लगभग 68000 किलोमीटर पर विफल हो जाता है तब भी मालिकों को एक नया बैटरी पैक मिलेगा क्योंकि यह वारंटी के अंतर्गत कवर की जाएगी और आपको इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा |
बैटरी पर कंपनी की गारंटी
नेक्सन ईवी की बैटरी पर कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी देता है | इस बैटरी की पैकिंग साल 2022 की थी |
कितना खर्च आता है बैटरी बदलने में
टाटा की नेक्शन इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ई कारों में शुमार है | इससे नेक्सन की बैटरी बदलने का खर्च भी काफी घट सकता है पहले बैट्री रिप्लेसमेंट खर्च करीब 7 लख रुपए तक आता था लेकिन अभी 2.50 लाख रुपए हो गया है |
टाटा नेक्सन की कीमत
टाटा नेक्सन बेस मॉडल की कीमत 8.10 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल कीमत 15.50 लाख रुपए तक जाती है |
क्या हैं इसके फीचर्स
नई टाटा नेक्सन में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इनफॉनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 9 स्पीकर साउंड सिस्टम 6 एयरबैग 360 डिग्री कैमरा ऑटोमेटिक एक क्रूज कंट्रोल सनरूफ फ्रंट और रियर पाकिंग समेतअन्य खूबियां है। टाटा नेक्सन ईवी माइलेज द्वारा दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 387.22 किमी का माइलेज देती है।