खबर का परिचय
Contents
3rd Gen 2021 Suzuki Hayabusa की दूसरी बैच sale के लिए bookings शुरू हो गए हैं,
आसार हैं जुलाई मे लौंच होने के।
खबर
Suzuki Hayabusa GSX 1300R का 2021 मॉडल इस साल के अप्रैल मे 16 लाख की कीमत लौच हुआ था, 3लाख ज़्यादा हैं पिछले 2nd gen मॉडल से।
हालाके पहली बैच के 101 यूनिट्स लौंच के बाद सिर्फ दो ही दिन मे स्टॉक आउट हो गए थे।
एक खबर के मुताबिक (अनुसार) पता चला है के अब 3rd Gen Suzuki Hayabusa की दूसरी बैच इस साल के जुलाई से अगस्त के बिच हो सकती है।
फैक्ट
Suzuki Hayabusa के यह 3rd Gen मॉडल है और पिछले 14 साल मे ये एक लौता बड़ा अपग्रेड है इस बाइक मे। पर फिर भी Suzuki ने इसे अपनी आइडेंटिटी बरकरार रखी है।
नये फीचर्स
2021 की Suzuki Hayabusa (GSX 1300R) में कुछ नये फीचर्स दिए गए हैं जैसे के,
इंटेलीजेंट राइड सिस्टम (SIRS), पावर मोड सेलेक्टर, मोशन ट्रैक, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, एंटी लिफ्ट कण्ट्रोल, इंजन ब्रेक कण्ट्रोल और एक्टिव स्पीड लिमिटर।
इन फीचर्स के अलावा इसके डिज़ाइन में फेरफ़ार किया गया है जैसे पहले इसमें पहले सिंगल टेल लाइट आती थी अब इसमें ट्विन टेल लाइट दें दी गईं है जैसा के आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।
और एक अपडेट इसके हेडलाइट में दिया गया है, पहले इसमें हेलोजन + प्रोजेक्टर हेडलाइट्स आते थे पर अब इसमें LED+ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स आते हैं और हेडलाइट का अकार भी बदल दिया गया है जैसे के नीचे तस्वीर मैं दिख रहा है।
इंजन
और इसके वजन मे भी 2KG की कमी कर दी गईं है अब इसका वजन घट कर 264KG हो गया है।
2021 वाले Suzuki Hayabusa में पहले वाला 1340cc का इंजन ही डाला गया है पर आपको जान कर हैरानी होगी के इसके पावर और टोर्क में कमी कर दी गईं है, अब इसका 1340cc का इनलाइन 4 सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड DOHC इंजन अब पावर बनाता है 187bhp @9,700RPM पर और टोर्क बनता है 150nm का @7,000RPM पर।
आशा हैं आपको ये जानकारी पसंद आइ होगी फिर मिलेंगे अगले पोस्ट में एक नई खबर के साथ
खबर का source : carandbike