Jawa yezdi एक ऐसी मोटरसाइकिल थी जिसके साइलेंसर की आवाज से लोगों के दिलों की धड़कनें झूम उठती थी | 80 की दशक में आम आदमी से लेकर फिल्मी हीरो इस बाइक के दीवाने हुआ करते थे बॉलीवुड फिल्मों में भी इस बाइक को दिखाया गया है |
चाहे फिल्म इशकजादे मैं अर्जुन कपूर हों या चश्मे बद्दूर में रुस्तम शेख इस बाइक के लिए सभी के दिल पर राज करने लगी और इसके बाद से ही Yezdiको काली घोड़ी के नाम से जाना जाने लगा | Yezdi बाइक Bulletको भी मात देती है |
26 साल बाद भारत में हुई वापसी Yezdi ने 26 साल के बाद भारतीय बाजार में वापसी की है | इसका मकसद रेगुलर आवाजाही की तलाश करने वाले ग्राहकों के साथ-साथ ऑफ वीट सड़कों पर चलने के इच्छुक लोगों को लुभाना है|
कीमत
जावा 42 तो Dual Tone की कीमत 1.98 लाख से शुरू है वही Jawa Yezdi की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपए है |
इंजन और पावर
Yezdiकी बाइक में 334 cc सिंगल- सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 4स्ट्रोक DOHC इंजन मिलता है इसके साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है | Yezdi29.7ps का पावर और 29 NM का टॉर्क आउटपुट देती है |
धांसू फीचर्स
Jawa Yezdi में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसकी वजह से यह टूरिंग के लिए और बेहतर हो गई है इस बाइक में प्रीमियम डायमंड कट, आयल वहील,एलईडी हैडलाइन ,एलईडी टेल लैंप्स यूएसवी टाइप चार्जिंग पॉइंट और घड़ी समेत अन्य फीचर्स है | साथ ही जावा Yezdi में आगे की तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है |