खबर
Contents
जापानी Yamaha ने नई क्रूजर bike जिसका नाम Yamaha FZ-X है को भारतीय बाजार मे लौंच कर दिया है, इसकी शुरुआती कीमत INR1,16,800 रखी गईं है।
Yamaha FZ-X के ख़ास फीचर्स की बात कम शब्दों मे की जाए तो इसमें आपको डिज़ाइन Yamaha XSR 155 से प्रेनात्मक है जो के आंतर राष्ट्रीय बाज़ार मे लौंच की गईं थी,इसमें आपको ब्लूटूथ से चलने वाला इनस्टमेंट कांसोले मिलता है और साथ ही बात की जाए लाइट्स की तो इसमें आपको फुल LED सेटअप भी मिलता है।
Yamaha FZ-X मे आपको एक 149cc का सीगल सिलिंडर इंजन मिलता है जो के BS6 नॉर्म्स के साथ आता है। इसके इंजन के बारे मे ज़्यदा जानकारी आपको इसी आर्टिकल के इंजन सेक्शन मे मिल जाएगी।
डिज़ाइन और मटिरियल
Yamaha FZ-X मे आपको एक मसक्यूलर टैंक मिलता है,एल्युमीनियम फिनिश वाले ब्राकेट्स,सिंगल पीस सीट मिलती है जिसमे पिलियन (पीछे बैठने wala) के लिए ग्रेबरैल्स मिलते हैं,एक लम्बा सा हैंडल बार, एक गोलाकार Projector LED हेडलाइट भी मिलती है जो के रेट्रो लुक के साथ साथ मॉडर्न भी लगती है।
वैसे सीधे लफ्ज़ो मे डिज़ाइन और मटिरियल के बारे मे बात की जाए तो इसमें आपको फुल मेटल से ये bike बानी है जो के एक मॉडर्न रेट्रो क्रूजर bike का लुक देती है।
Yamaha FZ-X मे हमें 3 रंग विकल्पों के बारे मे जानने को मिला है, जिसमे पेहला मैट कॉपर, दूसरा मेटालिक ब्लू और मैट ब्लैक आदि रंगों मे यह bike उपलब्ध कराई जा रही है
इंजन
Yamaha FZ-X दिया गया है 149cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक वाला BS6 इंजन जो के पावर (Taakat) बनाता है 12.2Bhp की 7250RPM पर और टोर्क़ बनाता है 13.6NM का 5500RPM पर।
इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है आशा है की इसके फेसलिफ्ट अवतार मे अगली बार 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल जायेगा जैसे के Yamaha अपनी स्पोर्ट्स bikes और नेकेड bikes मे पहले ही दें रहा है।
फीचर्स (सुविधाएं)
Yamaha FZ-X मे आपको कई नये फीचर्स भी मिलते है जो के उनमे से कई तो सेगमेंट फर्स्ट भी हैं जो शायद आपको Yamaha की स्पोर्ट्स bike Yamaha YZF R15 V3 मे भी ना मिले, जैसे के इसमें आपको ब्लूटूथ से चलने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जोके R15 V3 मे नहीं मिलता,लाइटिंग की बात की जाए तो पूरा LED सेटअप मिलता है हेडलाइट से लेकर टेल लाइट, ये ही नहीं इसमें आपको USB चार्जर भी मिलता है जो भी R15 V3 मे नहीं मिलता, पर हम इसे Yamaha की स्पोर्ट्स bike के साथ क्यों तुलना कर रहे हैं? क्यूंकी R15 v3 कम्पनी की एक अंडररेटेड best bike है और इसमे यह फीतिर्स नहीं मिलते। इसके फीचर्स मे साइड स्टैंड कट भी शामिल है जो के आजकल सामान्य रूप स्वागत अनिवार्य है।
इसके डिजिटल कोंसोले मे आपको Y कनेक्ट ऍप का सपोर्ट मिलता है जो के अपने आप मे कई फीचर्स का मेला है, जैसे के,
1) मिस्ड कॉल और इनकमिंग कॉल अलर्ट
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन पर इनकमिंग/मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन आपको आपके फोन पर आने वाली कॉल्स के बारे में अलर्ट करता है।
2) SMS और ईमेल इंडिकेटर
हर बार जब आप अपने फोन पर कोई संदेश या ईमेल प्राप्त करते हैं तो एसएमएस/ईमेल अधिसूचना अलर्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन पर प्रदर्शित होते हैं।
3) ऍप कनेक्टिविटी
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन फोन पर Y कनेक्ट ऐप के साथ बाइक की कनेक्टिविटी की स्थिति प्रदर्शित करती है।
4) फ़ोन बैटरी लेवल
आपके फ़ोन की बैटरी स्तर स्थिति इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन पर प्रदर्शित होती है।
5) फ्यूल कंज़प्शन(प्रति माह)
यह सुविधा सवारों को उनके दैनिक और मासिक ईंधन खपत को ट्रैक करने में मदद करती है।
6) मेंटेनेंस रिकॉमेंडेशन
यह फीचर बाइक डेटा को समेकित और विश्लेषण करता है और मालिक को सिफारिशें भेजता है। उदाहरण के लिए यह बैटरी की स्थिति पर नजर रखता है और या तो “अच्छा” या “चेक” अधिसूचना के साथ इंगित करता है।
7) लास्ट पार्किंग पोजीशन
ऐप का यह फीचर पार्किंग फीचर आपको इस बात की जानकारी देता है कि आपने अपनी बाइक को आखिरी बार कहां पार्क किया था।
8) इंजन मालफंक्शन
क्या मशीन में खराबी या खराबी का सामना करना पड़ता है, ऐप स्मार्टफोन पर ऐसा इंगित करता है। इसे बाइक के रिकॉर्ड के हिस्से के रूप में फोन पर भी सत्यापित किया जा सकता है।
9) रेव्स डैशबोर्ड
स्मार्टफोन स्क्रीन रेव्स डैशबोर्ड के रूप में भी काम कर सकती है, जो डेटा प्रदर्शित करता है जो बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर उपलब्ध नहीं है, जैसे इंजन आरपीएम, थ्रॉटल ओपनिंग की डिग्री, एक्सेलेरेशन की दर, इको-फ्रेंडली राइडिंग इंडिकेटर और रियल-टाइम फ्यूल कंजम्पशन।
10) रैंकिंग
यह ऐप अन्य यामाहा राइडर्स ऐप से जुड़ता है और यात्रा की गई दूरी के संदर्भ में सवारों की रैंकिंग बनाए रखता है और उनकी सवारी कितनी पर्यावरण के अनुकूल रही है।
अब बात की जाए बाकी क्रूजर bikes से इसकी तूपना की तो किसी भी इस सेगमेंट की क्रूजर bike मे ये फीचर्स नहीं मिलते, अगर स्पर्धा के हिसाब से देखा जाये तो फीचर्स के मामले मे यह bike बोहत आगे है पर स्पेशफिकेशन्स के मामले मे यह पीछे रह जाती है जैसे के इसमें सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और 150cc सेगमेंट की bike होने के कारण पावर भी कम मिलता है लेकिन जिस कीमत पर यह bike आती है 1.20 लाख से कम मे तो us हिसाब से ये सबसे श्रेष्ठ क्रूजर bike है।
सेफ्टी फीचर्स (सुरक्षा उपकरण)
Yamaha FZ-X मे आपको दोनों ही अगले और पिछले पाहियों मे डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं, इसमें आपको सिंगल चैनल(अगले पहिये मे ही) ABS मिलता है और हमें उम्मीद थी के काश इसमें Dual चैनल ABS आता (दोनों पाहियों मे),अगर बात की जाये ससपेंशन सेटअप की तो इसके अगले पहिये मे आपको टेलीस्कॉपिक फोर्कस मिलते हैं और पिछले पहिये मे आपको मोनोशॉक ससपेंशन मिलता है जो के इस कीमत की किसी भी क्रूज़र bike जैसे के Royal Enfield classic 350 (बुलेट) और Honda CB 350 आदि bikes मे आपको देखने को नहीं मिलता है।
Yamaha FZ-X की कीमत (Ex-Showroom नई दिल्ली )
Yamaha FZ-X मे आपको दो वेरिएट्स मिलते हैं, साधारण वेरिएन्ट की कीमत फ़िलहाल 1,16,800 रखी गई है जबकि ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाले वेरिएन्ट की कीमत 1,19,800 रखी गईं है।
अगर आप साधारण वेरिएन्ट के लिए भी जाते हैं तो आपको कई नये फीचर्स मिलेंगे जो इस कीमत मे देखने को नहीं मिलते पर अगर आप इसके बेहतर वेरिएन्ट को खरीदते हैं तो आपको ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट कोंसोल भी मीलेगा।