Kawasaki Ninja H2R दुनिया की सबसे तेज़ मानी जानें वाली bike है,जो टॉप स्पीड पार करती 400km/h (प्रति घंटा )की रफ़्तार को,अब इसका 2023 मॉडल BS6 के रूप में भारतीय बाज़ार में लौंच हो चूका है।
Contents
खबर
दरअसल जापानी कम्पनी Kawasaki ने अपनी ऑफिसियल भारतीय वेबसाइट पर Ninja H2R को लिस्ट कर दिया है जिसकी कीमत कंपनी ने 79.90 लाख बताई है।
क्यूंकि Kawasaki ने Ninja H2R में कोई हेडलाइट, टेल लाइट या टर्न इंडिकारोर्स नहीं दोए हैं तो ये bike रोड्स के लिए लीगल नहीं है,यह bike एक ट्रैक ओरिएंटेड है जिसे रोड्स पर नहीं चलाया जा सकता।
यह bike 43mm इन्वर्टेड फोर्क ससपेंशँस के साथ आती है जो के अगले व्हील में diya गया है,और Ohlins मोनो-ससपेंशन इसके रियर व्हील के लिए दिया गया है।
kawasaki Ninja H2R में Trelllis frame (ट्रेलिस फ्रेम ) के साथ आती है और इसमें कार्बन फाइबर बॉडीवर्क दिया गया है।
इंजन और पावर
Kawasaki Ninja H2R में 998cc 4 सिलिंडर सुपर चार्जड़ लिक्विडकुल्ड 4 स्ट्रोक 16 वाल्व वाला इंजन दिया गया है जो 306bhp @14,000rpm का पावर (ताकत) बनाता है और 165nm @12500rpm का टोर्क बनाता है।
अगर गियरबॉक्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
इस इंजन कन्फीगरेशन के दम Ninja H2R 400 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से भाग सकती है,यह bike बेशक दुनिया की सबसे तेज़ bike है,अन्य Superbike से 300 से 306 तक की टॉप स्पीड को ही छू पाती है इसी लिए Kawasaki Ninja H2R दुनिया की सबसे तेज़ bike मानी जाती है।
अगर ब्रैकिंग की बात की जाए तो 2023 Ninja H2R के अगले व्हील(पहिये) में 330mm के 2 (दो )ब्रेम्बो डिस्क दिए गए हैं जिसमें में डुअल सेमी-फ्लोटिंग 4-पिस्टन साथ जोड़े गए है और पिछले व्हील में सिंगल 250mm डिस्क है जिसे 2पिस्टन कैलीपर के साथ जोड़ा गया है ।
अन्य फीचर्स (सुविधाएं)
Kawasaki Ninja H2R 2023 मॉडल में टाइटेनियम एक़ज़हॉस्ट,Kawasaki कार्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन,
Kawasaki क्विक शिफ्टर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कांसोल आदि फीचर्स मिलते हैं।